क्षत्रिय लोधा युवा संगठन का गठन समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियो अध्यक्षता,संपन्न,बधाई का तांता जारी।
धार (आमखेड़ा)- धार जिले में क्षत्रिय लववंशी लोधा समाज धर्मशाला में क्षत्रिय लववंशी लोधा समाज के समाज अध्यक्ष सुभाष जी पटेल और अन्य समिति अध्यक्षता में नए युवा संगठन की अध्यक्षता मे गठन किया गया, युवाओं की एकमात्र पसंद राहुल पटेल खांकेडी को निर्विरोध लोधा युवा संगठन का जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया
संरक्षक राजेश जी कामदार व
अध्यक्ष राहुल जी पटेल के बाद समिति की सर्वसम्मिति से उपाध्यक्ष पद का कार्यभार संभालने के लिए धार जिले की चार अलग अलग तहसील के उम्मीदवारों का चयन किया गया, जिसमें धार तहसील से सुनील पटेल, बदनावर से संदीप जी रिंगनोदिया, सरदारपुर से सुनील जी पडियार और झाबुआ से राहुल जी साजोदिया का चयन किया गया। वहीं सचिव पद के लिए चंद्रशेखर जी कामदार को नियुक्त किया गया, तथा सहसचिव के लिए बदनावर तहसील के सचिन जी लववंशी धार तहसील के लोकेश जी पिंजराया सरदारपुर तहसील से संजय जी पिंजरया तथा झाबुआ तहसील से कन्हैयालाल जी मंगरोलिया को चुना गया। कोषाध्यक्ष पद का पदभार संभालने के लिए आकाश जी सोलंकी और उपकोषाध्यक्ष पद के लिए राहुल जी खंडवाल को नियुक्त किया।
लोधा युवा संगठन में रोशन रिंगनोदिया , विमल लववंशी, अजय पटेल जिला मीडिया प्रभारी का दायित्व सौपा गया।
वहीं लोधा समाज के युवा संगठन की कार्यकारिणी सदस्य में निलेश चौधरी , श्याम सूरमा , अजय शेखावत, बलराम रिंगनोदीया, लखन पटेल तथा चरण सिंह जी को शामिल किया गया।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002