मामला धार जिले के दसई का,आबकारी विभाग की छत्र छाया मे ठेकेदार मचा रहे अंधेर गर्दी,आबकारी विभाग की मेहरबानी से क्षेत्र में शराब ठेकेदार ने मचा रखी है लुट,आबकारी विभाग द्भारा तय किमत से अधिक मुल्य पर दसई शराब की दुकान पर बिक रही धडल्ले से शराब ,आखिरकार आबकारी विभाग क्यों है शराब माफिया पर मेहरबान?

0

जिले में शराब ठेका एक समूह का होने के कारण ठेकेदार की मनमर्जी के आगे प्रशासन भी फेलमध्यप्रदेश मे नई आबकारी नीति के तहत समस्त जिले में आबकारी विभाग द्वारा तय की गई शराब की किमत पर बेंचने के निर्देश के बावजूद ठेकेदारो को द्वारा निर्धारित मापदंड पूरा करने के बाद शराब के ठेके शुरू किए गए शराब के ठेके शुरू करने के तुरंत बाद ही शराब ठेकेदार द्वारा ताई रूपये से अधिक रुपए वसूलकर ग्राहकों से खुलेआम की जा रही लूटमार। ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के धार जिले के सरदारपुर क्षेत्र में संचालित किए जाने वाली शराब दुकानों पर हो रही लूटमार लेकिन क्षेत्रीय आबकारी विभाग सोया कुंभकर्ण की नींद सोया है साथ ही क्षेत्र में शराब ठेकेदार के द्वारा खुलेआम शासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं लेकिन आबकारी विभाग इन शराब ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। क्षेत्र में बोलोरो पिकअप से पुरानी एमआरपी वाले माल धड़ल्ले से लाया जा रहा है लेकिन इस और भी आबकारी विभाग का कोई ध्यान नहीं हैयह कौन सा सरकारी नियम है कि 160 एमआरपी की बियर 210में बेची जा रही हैसरदारपुर क्षेत्र के दसई वाइन शॉप पर बोल्ड बियरजिसका अधिकतम मूल्य ₹160 है लेकिन यहां शराब ठेकेदार की मनमर्जी व आबकारी विभाग की मेहरबानी से₹210 में बेची जा रही है जब इस बारे में ग्राहक ने शराब दुकान पर बैठे दुकानदार से पूछा कि भैया इस पर तो 160 रुपए प्रिंट है तो दुकानदार का कहना है कि मूल्य बढ़ गए हैं अब मूल्य बढ़ाकर ही शराब मिलेगी आपको लेना हो तो को नहीं तो यहां से जोओजब इस मामले में आबकारी विभाग से संपर्क करना चाहा तो सहाब अभी छुट्टी पर है ऐसा कहकर पल्ल झाड लिया, अब देखना यह होगा कि शराब ठेकेदार की लूटमार आबकारी विभाग कोई कार्रवाई करता है यहां यूं ही ठेकेदार की लूटमार चलती रहेगी।

प्रधान संपादक

नयन लववंशी

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.