महान क्रांतिकारी शहीद, वीरांगना रानी अवंति बाई का जन्मोत्सव बडे आस्था व श्रद्धा के साथ कोरोना महामारी के बावजूद मनाया गया क्षत्रिय लोधा लववंशी समाज धार सहित तोरनोद,सकतली बालोदा मे भी छाया चित्र पर दीप जला कर,माल्यार्पण कर मनाया ।

0

भारत की महान क्रांतिकारी, शहीद वीरांगना,रानी अवंति बाई लोधा का जन्मोत्सव आज बडे उत्साह के साथ मना जा रहा है इसलिए आज कई जगह पर कोरोना महामारी के बावजूद भी उनकी देश के प्रति कुर्बानी को याद किया जा रहा है ।
मंडला जिला में रामगढ़ रियासत में आज से 189 वर्ष पहले लोधा कुल मे महारानी वीरांगना अवंती बाई लोधा ने एक शेरनी के रूप में 16 अगस्त को जन्म लिया और 1857 की लड़ाई में प्रथम भारतीय स्वतंत्रता सेनानी महिला साबित हुई उन्होंने 1857 की लड़ाई में अंग्रेजों को लोहे के चने चबा दिए थे ओर देश के लिए अंतिम स्वांस तक लड़ते लड़ते प्राण न्योछावर कर दिये ऐसी महारानी की आज 189 वी जयंती देश बडे हर्ष उल्लास के साथ मना रहा है ।
आज धार जिले के लोधा क्षत्रिय समाज धार,झाबुआ जिले के लोधा समाज भी अपने आपको को रानी अवंतिबाई की देशभक्ति को लेकर गोरांवित महसूस कर आज याद कर रहा है ।
आज क्षत्रिय लोधा धर्मशाला धार, श्रीराम क्षत्रिय लोधा मंदिर समाज तोरनोद ,सकतली ,बालोदा सहित कई जगह पर सोशल डिस्टेंस के नियमो का पालन करते हुए रानी अवंति बाई की छाया चित्र के सामने दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर जन्मदिन दिवस मनाया गया, साथ ही उनकी बलिदान दिवस की शोर्यगाथा से युवाओं मे देशभक्ति जाग्रत करने मिल का पत्थर साबित होगी ।

नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.