पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने पदभार भार संभालने से पहले धारबाबा धारनाथ का आशीर्वाद लिया, सबसे पहले जन सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था पहली प्राथमिकता
मध्यप्रदेश के धार नवागत पुलिस अधीक्षक के रूप में मयंक अवस्थी ने बुधवार को पदभार ग्रहण से पूर्व उन्होंने धारनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और जिले की शांति एवं समृद्धि के लिए आशीर्वाद लिया।कार्यालय में पदभार ग्रहण अवसर पर उप पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज इंदौर मनोज कुमार सिंह ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर, नगर पुलिस अधीक्षक सुजावल जग्गा, डीएसपी अजाक आनंद तिवारी, तथा सायबर सेल प्रभारी प्रशांत गुंजाल सहित अन्य अधिकारियों ने भी अभिनंदन किया।नवागत एसपी श्री अवस्थी ने कहा कि वे जिले में जन सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि धार जिले में शांति, सुरक्षा और न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।अधिकारियों और कर्मचारियों ने नवागत पुलिस अधीक्षक को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में जिले में सुधारात्मक व सकारात्मक बदलाव होंगे।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002