प्रदेश स्तरीय युवा अधिवेशन लोधा लववंशी क्षत्रिय समाज युवा संगठन, (म.प्र.) युवा प्रदेश कार्यकारिणी का प्रथम एक दिवसीय अधिवेशन एवं प्रशिक्षण शिविर कल रविवार दो बजे से लोधा लववंशी क्षत्रिय समाज धर्मशाला आमखेडा धार मे संपन्न होगा।
मध्यप्रदेश के धार मे पहली बार प्रदेश स्तरीय युवा अधिवेशन लोधा लववंशी क्षत्रिय समाज युवा संगठन, (म.प्र.) युवा प्रदेश कार्यकारिणी का प्रथम एक दिवसीय अधिवेशन एवं प्रशिक्षण शिविर बडे स्तर पर कल लोधा लववंशी क्षत्रिय समाज युवा संगठन, (म.प्र.) युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पटेल लोधा भिडोता के नेतृत्व मे कार्यकारिणी का प्रथम एक दिवसीय अधिवेशन एवं प्रशिक्षण शिविर कल दो बजे से लोधा लववंशी क्षत्रिय समाज धर्मशाला आमखेडा धार मे कल दिनांक 20 जुलाई 2025 रविवार को संपन्न होने जा रहा है ।
कल धार मे लोधा लववंशी समाज का प्रदेश स्तरीय युवा अधिवेशन का आयोजन होगा , इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, रोजगार, सामाजिक गतिविधि के बारे मे संवाद किया जाएगा, साथ ही समाज को आगे कैसे ले जाए व् युवाओं को एक जुट व् विभिन्न बातो को लेकर संवाद किया जाएगा।
जिसमें मुख्य अतिथि शिवनी मालवा विधायक व राष्ट्रीय अध्यक्ष समाज प्रेम शंकर वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र कुमार साध, राष्ट्रीय सचिव सुभाष पटेल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री रमेश चंद्र सोलंकी, प्रदेश अध्यक्ष महेश कुमार लववंशी, प्रदेश सचिव वीरेंद्र कुमार वर्मा, महिला संगठन प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष लववंशी, युवा संगठन संरक्षक विवेक साध, युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष पंकज लोधा, शिक्षा फाउंडेशन अध्यक्ष रामगोपाल लववंशी व् जिला अध्यक्ष संतोष पटेल होंगे
मिडिया प्रभारी प्रतिक सिंह राठौर (लौधा) ने बताया कि कल दिनांक 20 जुलाई 2025 ,रविवार दोपहर 01 बजे से 02 तक माँ सरस्वतीजी, भगवान लवकुशजी के चित्र पर माल्यार्पण, अतिथिगण स्वागत, धार जिला वरिष्ठ संगठन, धार जिला युवा संगठन, धार जिला महिला संगठन, धार जिला प्रदेश वरिष्ठ कार्यकारणी पदाधिकारियों का सम्मान / नियुक्ती पत्र वितरण, दानदाताओ का सम्मान, जिले वार अतिथि सम्मान, उपस्थित पत्रकार बन्धुओं का स्वागत सम्मान होगा।
तत्पश्चात 02 से 3.00 तक कार्यक्रम उद्देश्य प्रस्तुति, प्रदेश युवा अध्यक्ष स्वागत भाषण, समस्त आमंत्रित अथितिगण भाषण, समस्त युवा जिलाध्यक्षों द्वारा अपने अपने जिले कि सामाजिक गतिविधियों की प्रस्तुति, कार्ययोजना नवाचार कार्यों पर चर्चा एवं युवा नेतृत्व सत्र, समाज, शिक्षा व राजनीति में युवाओं की भूमिका, प्रेरक अनुभव सफल युवा प्रतिनिधियों द्वारा उद्बोधन होगा
द्वितीय सत्र मे 03.00 से 04.00 तक आगामी 03 वर्षों हेतु कार्ययोजना निर्माण, आगामी मार्गदर्शन, सामाजिक मुद्दे एवं प्रस्ताव सत्र चर्चा विषयः शिक्षा, बेरोजगारी, सामाजिक सुधार में युवाओं की भूमिका, खुला संवाद होगा।
अंत मे 04 से 04.30 तक अतिथि युवाओं, प्रतिनिधियों के सुझाव, अधिवेशन निष्कर्ष प्रस्तुति के पश्चात 04.30 से 05.00 तक समापन एवं आभार प्रस्तुति ।
शाम 05 से स्नेहभोज का आयोजन होगा ।
इस अवसर पर लोधा लववंशी क्षत्रिय समाज वरिष्ठ संगठन जिला धार * लोधा लववंशी क्षत्रिय समाज महिला संगठन जिला धार * लोधा लववंशी क्षत्रिय समाज ट्रस्ट जिला धार लोधा लववंशी क्षत्रिय समाज सामुहिक विवाह समिति जिला धार लोधा लववंशी क्षत्रिय समाज निर्माण समिति जिला धार लोधा लववंशी क्षत्रिय समस्त समाज गण जिला धार समस्त सामाजिक बंधुओ एवं युवा संगठन के प्रदेश कार्यकारीणी के पदाधिकारीगण संपूर्ण म.प्र. के युवा संगठन के समस्त जिलाअध्यक्षगण धार जिले के समस्त वरिष्ठ समिति, युवा संगठन, महिला संगठन, सामूहिक समिति के पदाधिकारीगण समाज के समस्त जागरूक सामाजिक बंधुगण इस आयोजन मे अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है ।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002