ब्यावरा के हाइवे ट्रीट पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग व सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग और लोधा लोधी लोध राजपूत समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल राजपूत का आगमन भव्य स्वागत व कार्यकर्ताओ से मुलाकात।
मध्यप्रदेश के ब्यावरा के हाइवे ट्रीट पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग व सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग और लोधा लोधी लोध राजपूत समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल राजपूत का ब्यावरा हाईवे ट्रीट पर आगमन हुआ ।
उनके आगमन पर इन्दरसिंह लववंशी मित्र मंडल के नेतृत्व में साल श्रीफल साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया ।इस अवसर पर लोधा लववंशी समाज प्रदेश अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि जनपद सदय इंदरसिंह लववंशी लोधा समाज युवा संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष एम एल लववंशी, भाजपा एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष राम जी भील ,भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गिरराज लववंशी, अजय गौड,आशीश मीना, आशु खस, अंकित लववंशी और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे भाई साहब का स्नेह पूर्ण वार्तालाप कर क्षेत्र विकास हेतु चर्चा की।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002