श्री चारभुजा नाथ महिला मंडल ने आयोजित किया तुलसी विवाह का आयोजन…
दसाई : भगवान शालिग्राम और माता तुलसी के मिलन का तुलसी विवाह पर्व चारभुजा नाथ महिला मंडल समिति द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । मंगलवार को महिला मंडल समिति द्वारा माता तुलसी और भगवान शालिग्राम का चल समारोह बैंड बाजों के साथ निकाला गया जिसमें गांव की महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लीया। चल समारोह में रास्ते भर महिलाएं व पुरुष बेंड व ढोल पर नाचते हुए चले।
यह पर्व कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी पर प्रतिवर्ष मनाया जाता है श्री चारभुजा नाथ मंदिर परिसर में गन्नों के पराल व बांस से बनाए मंडप में विधिवत तुलसी के पौधे को चुनरी में लपेटकर व नारायण स्वरूप भगवान शालिग्राम की मूर्ति को रखकर पंडित पंकज शर्मा द्वारा विधि विधान से तुलसी विवाह संपन्न करवाया गया ।
विवाह संपन्न होने के बाद उपस्थित महिला व पुरुषों द्वारा सीचावनी की गई । महिला मंडल समिति द्वारा भगवान शालिग्राम की बारात में आए सभी अतिथियों का फलाहारी खिचड़ी खिलाकर स्वागत किया गया।
नयन लववंशी
6261746002