संत श्री आशारामजी बापु से प्रेरित मात्र पित्र दिवस श्री रामा भाई के सानिध्य मे कल दसई आश्रम मे सत्संग व भंडारा का आयोजन।

0

मध्यप्रदेश के धार जिले के सरदारपुर तहसील के दसाई मे स्थित सन्त श्री आसाराम जी बापू आश्रम दसाई मे संत श्री आसाराम बापु जी क्रपा पात्र शिष्य श्री रामा भाई जी के सानिध्य मे साप्ताहिक कार्यक्रम की श्र॔खला मे मातृ पितृ पूजन दिवस बडे ही हर्षउल्लास के साथ 4 फरवरी 2021 को सभी मात्र पित्र भक्तो के साथ हर वर्ष की तरह आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया जायेगा ।

आज का युवा हम देखते है कि अपने माता पिता के वचनों क से विमुख होकर गलत संगत मे पड कर शराबी ,कबाबी व अन्य गलत आदत मे पड कर अपना जीवन खराब कर आत्महत्या तक कर लेते है साथ अपने बुढे माँ बाप को व्रद्धाआश्रम मे धकेला जा रहा है इन सभी बातों पर विशेष ध्यान रखते हुए 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे जो पाश्चात्य संस्कृति छोड कर जिसने हमे जन्म दिया ,संस्कार,शिक्षा ,मान दिया उन माता पिता के चरणों मे क्रतज्ञता व्यक्त करने के लिए लोक संत श्री आशारामजी बापु ने मात्र पित्र दिवस की स्थापना लगभग 20 वर्ष पहले स्थापना की थी जो आज विश्व के सभी देशों मे हिंदु, मुस्लिम,सिख,इसाई सभी वर्ग को लोग बडे ही उत्साह के साथ भारत ही नही विदेशों भी हर वर्ष मनाया जाता है ।
आज बापुजी षडयंत्र के तहत जेल मे है परंतु उन्होने जो देश व समाज को दिया उनके भक्त व समाज ॠणी है,उनके विचारों को कभी कैद नही किया जा रहा है।

आश्रम मे कल 4 फरवरी को सुबह 11बजे पादुका पुजन आरती भजन संत्सग के बाद भंडारा का आयोजन किया जायेगा।

नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.