ग्राम पंचायत फुलेडी के सरपंच शंकर सिंह चुण्डावत व सचिव रूपसिंह बगडावत जिला पंचायत अध्यक्ष सरदारजी मेडासीईओ जिला पंचायत अभिषेक ने सम्मानित किया।

0

भारत सरकार ने PAI पोर्टल से पंचायतो द्वारा सामाजिक,सांस्कृतिक पर्यावरण आधार पर मूल्यांकन के आधार पर सतत विकास लक्ष्यो को स्थानीयकरण मे भारत के संयुक्त राष्ट्र मे एसडीजी के 2030 के विकास के हस्ताक्षर की भागीदारी जेसे गरीबी मुक्त,उन्नत आजीविका, स्वस्थ्य,बाल एव महिला हितैषी, जल संरक्षण व आधारभूत संरचना, स्वच्छ एंव हरित, सामाजिक एंव सुरक्षित एवं न्याय पुर्ण, सुशासन सहित अन्य मुद्दो को लेकर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिले मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले की बीस पंचायतो मे बदनावर विकास खंड की ग्यारह पंचायतो ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
इसमे फुलेडी पंचायत ने बदनावर विकास खंड मे प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
इस अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय धार मे आयोजित कार्यक्रम मे अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार मेडा
जिला पंचायत उपाध्यक्ष,सीईओ जिला पंचायत अभिषेक चोधरी द्वारा कलेक्टर प्रियंक मिश्र के हस्ताक्षर से प्रमाण पत्र बदनावर तहसील के फुलेडी पंचायत सरपंच शंकर सिंह चुण्डावत, पंचायत सचिव रूपसिंह बगडावत को सम्मानित किया गया।

प्रधान संपादक

नयन लववंशी

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.