सरदारपुर एंव राजगढ़ पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते ड्रोन के माध्यम से सर्चिंग करते हुये खाद्य तेल और नकली डीजल के अवैध कारोबार मे लिप्त तत्वो को पक़डने मे मिली महत्वपूर्ण सफलता की।

0

पुलिस अधीक्षक धार श्री मयंक अवस्थी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री विजय डावर के मार्गदर्शन एंव नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री सुजावल जग्गा के नेतृत्व में धार जिले में अवैध खाद्य तेल और डीजल की खरीदी/बिक्री मे संलिप्त गिरोह की पतारसी व धडपकड़ करने हेतु जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य में बिति रात मे मुखबिर से सूचना मिली कि इन्दौर अहमदाबाद हाईवे पर स्थित वीर तेजाजी ढाबा , राजस्थानी ढाबा, चेतना ढाबा एवं राज लक्ष्मी होटल के पीछे पीकप वाहनो मे अवैध चोरी किया गया खाद्य तेल,अवैध डिजल एंव अवैध कैमिकल ड्रमो केनो एवं कंटेनर मे भारी मात्रा मे विस्फोटक पदार्थ भरा है जो पीकअप वाहनों में रखा है । साथ ही डिजीटल मशीने, बैटरी ,नोजल एंव अन्य उपकरण के माध्यम से अवैध रुप से पेट्रोल पम्प चलाया जा रहा है। मुखबीर की सूचना प्राप्त होने के पश्चाच पुलिस अधीक्षक धार श्री मयंक अवस्थी द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री सुजावल जग्गा के नेतृत्व मे एक टीम गठीत की गई जो नगर पुलिस अधीक्षक धार सुजावल जग्गा द्वारा थाना सरदारपुर एवं राजगढ़ पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए ड्रोन के माध्यम से पूरे क्षेत्र की सर्चिंग करते होटल ढाबो पर दबिश देकर अवैध खाद्य तेल और डीजल की खरीदी/बिक्री करने वाले गिरोह को रंगे हाथो पकडा तथा उन के विरुध्द थाना सरदारपुर मे अपराध क्रमांक 343/25 व 345/25 धारा 3,7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955, धारा 5,9(ख)(1)(ख) विस्फोटक अधिनियम 1884, धारा 287,303(2) बी.एन.एस थाना राजगढ़ मे अपराध क्रमांक 446/25 व 447/25 धारा 3,6-A,7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त प्रकरण मे आसिक पिता अफसर नायता पटेल उम्र 25 साल निवासी सिलोदा बुजुर्ग थाना कानवन जिला धार व निलेश पिता रुपालाल हामड उम्र 28 साल निवासी धुलेट थाना राजगढ़ जिला धार,अंतिम पिता गजराज जैन उम्र 47 साल निवासी मेन चौपाटी थाना राजगढ़ जिला धार व अन्य आरोपी फरारी मे विजय सिंह पिता टेमुभा जाडेजा उम्र निवासी आशापुर नरग राजकोट गुजरात का निवासी है ।

आरोपी से मौके पर से 1,1460 लीटर कैमिकल एव 1410 लीटर डिजल जिसकी बाजार मे कुल कीमती 45,55,500/- रुपये व 2,12800 लीटर खाध्य तेल
3 214 ड्रम मिले ,4 महिन्द्रा कम्पनी लोडिंग वाहन, दो पीकअप वाहान व 51 लाख 35400 रुपये नगद,
603 डीजल नापने के ट्यूब,703 डीजल भरने की डिजिटल मशीन,803 डीजल भरने की नोजल,9 01 हर्ष कम्पनी की मोटर पम्प , 01 जार पांच लीटर,10 01 इंवेटर माइक्रोटेक कंपनी का बेट्री लिवगार्ड कम्पनी की
12 डीजल के हिसाब की 13 डायरिया भी बडी मात्रा मे भारी नकद व चोरी का माल जप्त किया ।

प्रधान संपादक

नयन लववंशी

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.