रामलल्ला के वकील सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता आये धार भोजशाला का अवलोकन किया,वही सुदर्शन न्यूज़ चैनल का समर्थन किया।
धार- एक नागा साधु, हनुमान गढ़ी अयोध्या के पुजारी रहे श्री राम कथा वाचक व रामलल्ला केस में वकील रहे श्री करुणेश कुमार शुक्ला ने धार स्थिति भोजशाला के दर्शन किये
दर्शन के दौरान उन्होंने माँ सरस्वती मन्दिर भोजशाला में मन्दिर होने के प्रमाण देखते हुए अपना दर्द व्यक्त करते कहा कि ये तो अयोध्या की जैसी ही लड़ाई है। यहा मन्दिर के स्पष्ठ प्रमाण है। भोजशाला माँ सरस्वती का मंदिर है। यह विशाल यज्ञकुंड स्वम् सिद्ध करता है। भोजशाला अवलोकन के दौरान उन्हें गोपाल शर्मा के द्वारा भोजशाला आंदोलन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी। इस दौरान
सुदर्शन न्यूज़ चैनल के रिर्पोटर नयन लववंशी ने सुदर्शन न्यूज़ चैनल का लोकप्रिय कार्यक्रम बिंदास बोल कार्यक्रम के माध्यम से UPSCजेहाद मामले को खुलासे से घबरकर कुछ वामपंथी लोग हाय कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनवाई पर मना करने पर पुन: याचिका पर सुनवाई करते हुए अल्पकालीन स्टे पर करुणेश कुमार ने कहा कि सुदर्शन न्यूज़ चैनल राष्ट्र व जनहित की बात करने वाला चैनल है मै भी सुदर्शन न्यूज़ चैनल का समर्थन रहा हु अगर सुदर्शन न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक श्री सुरेश जी चव्वाणकै कहे तो मै सुप्रीम कोर्ट मे केस बिना फीस लिये केस लड़ने के लिए तैयार हु।
इस मोके पर नीलेश परमार, बंटी राठौड़ उपस्थिति थे। जानकारी भोजउत्सव समिति समिति के मंत्री सुमित चौधरी ने दी।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002