राजवर्धनसिंह दत्तीगाव मंत्री बनने के बाद पहली बार कार्यक्रता से रुबरु हुए,भव्य स्वागत हुआ,कमलनाथ पर तंज सकते हुए कहा कि जो आसमान में उडते हैं, वो जरुर गिरते है।

0

धार मप्र राजवर्धनसिंह दत्तीगाव मंत्री बनने के बाद पहली बार कार्यक्रता से रुबरु हुए,भव्य स्वागत हुआ,कमलनाथ पर तंज सकते हुए कहा कि जो आसमान में उडते हैं, वो जरुर गिरते है ।

राजवर्धनसिंह दत्तीगांव आज मंत्री बनने के बाद पहली बार बदनावर पहुचे। जहाॅ कार्यक्रताओ ने फुल माला से भव्य स्वागत किया वही उन्होने कमलनाथ को आडे हाथ लेते हुए कहा की वो हेलीकाॅप्टर मे घुमते है और कार्यकर्ताओ का दर्द नहीं समझते है। जो कार्यकर्ताओ का दर्द नहीं सुनेगा उसे तो दर्द सहना ही पडेगा। दरअसल कमलनाथ 7 जुलाई को बदनावर आए थे और उन्होंने सरकार चले जाने के बारे में कहा था कि मेरा क्या कसूर था, इस पर दत्तीगांव ने पलटवार आज किया।
उनका कसूर यह था की वो हेलीकॉप्टर में उड़ते हैं जीवन भर उनका कसूर यह था कि हवाई जहाज में घूमते रहे जीवन भर। छिन्दवाडा में भी हेलीकाप्टर में घूमते हैं जीवन में पहली बार बदनावर आए! काश जब मैं कह रहा था तो बदनावर के दिल का दर्द सुन लेते। पहली बार कार्यकर्ताओं से बात की तो जो व्यक्ति कार्यकर्ताओ का दर्द नहीं सुनेगा उसको तो दर्द सहना ही जो जमीन पर पैर नहीं रखेगा आसमान में उड़ेगा उसको तो ऊपर से नीचे गिरना ही है प्रकृति का नियम है।

नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.