राजा राम रामेश्वर निकले आज अपनी प्रजा का हाल जानने शाही सवारी के साथ बेंड, बाजे घोडे के साथ सामाजिक समिति व युवाओं ने स्वागत मंच लगाकर किया स्वागत साथ ही प्रसादी के रूप में केले, व खिचड़ी वितरण की गई।
श्रावण माह का तीसरे सोमवार को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्मरणीय यादें ताजा की गई । नगर में निकले भगवान राम रामेश्वर के आकर्षक डोले ने भक्तों को खूब झूमया प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रावण माह के तीसरे सोमवार को नगर अतिप्राचीन रामरामेश्वर मन्दिर से रामरामेश्वर वृक्षारोपण समिति के तत्वावधान मे भगवान भोले का विशाल डोला नगर भ्रमण के लिये निकला। अलसुबह से ही मन्दिर मे भगवान राम रामेश्वर का मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक किया गया उसके बाद डीजे के साथ भजन-कीर्तन के साथ धार्मिक कार्यक्रमो का सिलसिला प्रारम्भ हो गया था। सुबह भगवान भोले का महाभिषेक गजेंद्र पौराणिक के द्वारा किया गया। अभिषेक के बाद भगवान का आकर्षक श्रंगार किया गया जिसे देख कर भक्तों को महांकाल की याद ताजा हो गई। इसके बाद भोलेनाथ सुंदर सजी पालकी मे नगर भ्रमण के लिये निकले।

जैसे ही मन्दिर परिसर से डोला निकला वैसे ही चारो ओर धार्मिक माहौल बन गयासाथ ही भोले के भक्तजन नृत्य करते चल रहे थे।डोले मे भुतो की बारात , भोले पार्वती व कालिका माता अदि का नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहे ,। , इस अवसर पर मंदिर परिसर एवं रास्ते भर जगह-जगह सजावट की गई। मन्दिर परिसर से ही भगवान भोलेनाथ का पूजन हर वर्ग के लोगो ने रास्तेभर पूजन किया साथ ही सभी मंचों के द्वारा भगवान भोलेनाथ का पूजन किया गया साथ ही प्रसादी के रूप में ,केले, खिचड़ी बाटी गई जगह जगह पर कई समिति द्वारा मंच लगाकर स्वागत किया । शाम को डोला मंदिर परिसर मैं पहुंचा जिसके बाद महाआरती की गई आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गयासुरक्षा व्यवस्था को लेकर अमझेरा थाना प्रभारी राजू मकवाना दसाई पुलिस चौकी प्रभारी जगदीश निनामा पुलिस बल के साथ मौजूद थे व साथ ही राजस्व विभाग की टीम भी सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद थी।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002