कवयित्री प्रीति दुबे की प्रथम कृति ‘प्रीत के नवरंग’ का भव्य विमोचन
मध्यप्रदेश के इंदौर वामा साहित्य मंच से संबद्ध कवयित्री प्रीति दुबे की प्रथम काव्यकृति ‘प्रीत के नवरंग’ का लोकार्पण मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति, इंदौर में हुआ। इस अवसर पर साहित्य जगत की कई प्रतिष्ठित विभूतियाँ और साहित्यप्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात साहित्यकार डॉ. आशुतोष दुबे उपस्थित रहे, जबकि कृति पर विस्तार से चर्चा डॉ. शोभा जैन ने की। विमोचन समारोह में वक्ताओं ने ‘प्रीत के नवरंग’ को एक संवेदनशील, भावसमृद्ध और विविध रंगों से सजी काव्यकृति बताते हुए कवयित्री के लेखन कौशल की सराहना की।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि प्रीति दुबे की कविताएँ मानवीय रिश्तों, संवेदनाओं और जीवन के विविध आयामों को नए दृष्टिकोण से सामने लाती हैं। कृति के माध्यम से उन्होंने पाठकों के समक्ष प्रेम, करुणा और जीवनदर्शन का एक समृद्ध संसार रचा है।
समारोह के दौरान कवयित्री प्रीति दुबे ने भी अपनी रचना यात्रा को साझा किया और कृति से कुछ अंश उपस्थित श्रोताओं को सुनाए। कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यप्रेमियों ने कवयित्री की इस पहली कृति का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके उज्ज्वल साहित्यिक भविष्य की शुभकामनाएँ दीं । कार्यक्रम का संचालन डॉ अंजना चक्रपाणि मिश्र ने किया । आभार रितेश दुबे ने माना ।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002