श्री बजरंग दल झिरनिया व्यायाम शाला एवं स्व. मधु रावल (भोलेनाथ) की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश स्तरीय केसरी दंगल का आयोजन।

0

मध्यप्रदेश के धार मे 29 अक्टूबर को प्रदेश स्तरीय केसरी दंगल मोती बाग चौक धार में होगा धार। श्री बजरंग दल झिरनिया व्यायाम शाला एवं स्व. मधु रावल (भोलेनाथ) की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश स्तरीय केसरी दंगल का आयोजन 29 अक्टूबर 2025 को मोतीबाग चौक धार में होने जा रहा है । स्पर्धा मे प्रथम विजेता 21000 एवं ग्रूज , उप विजेता 11000 ग्रूज एवं प्रशस्ति पत्र दिया जावेगा । आयोजक पंडित देवेंद्र रावल ने बताया कि प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होने वाले प्रदेश स्तरीय केसरी दंगल के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ नेता श्री विक्रम वर्मा,केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर,विधायक धार श्रीमती नीना वर्मा,भाजपा जिलाध्यक्ष नीलेश भारती विशेष अतिथि अशोक जैन, अनिल जैन बाबा, विजय सिंह नन्हें ठाकुर, भोला तिवारी,बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। आयोजक देवेंद्र रावल ने समस्त कुश्ती प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।इस मौके पर अध्यक्ष मोहन पटेल, उपाध्यक्ष कन्हैया पहलवान , सचिव छगन परमार, वरिष्ठ ज्ञानेंद्र त्रिपाठी,संरक्षक बाबूलाल गेहलोद, नंदराम पहलवान ,रामेश्वर चौहान, एवं समिति के सोनू गेहलोद, बसंत बाबा, संजय पिपलोदिया, भारत परमार गोल्डी चौहान, जितेंद्र नागर, श्याम पटेल , ललित अजमेरिया मोंटी यादव, किशन पहलवान, शुभम देवड़ा, एवं समस्त पहलवान उपस्थित थे।

प्रधान संपादक

नयन लववंशी

धार मप्र

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.