महानिदेशक लोकायुक्त श्री जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर इंदौर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही

0

मध्यप्रदेश के धार जिले के बदनावर तहसील के कानवन मेलोकायुक्त ने बडी कार्यवाही करते हुए नो हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकडा

आवदेक विजय बारिया पिता जालम बारिया, उम्र 21 वर्ष चौकीदार शासकीय महाविद्यालय कानवन जिला धार

आरोपी डॉ महानिदेशक लोकायुक्त जय दीप प्रसाद के द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर इंदौर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही की।

रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गौरतलब हे कि विजय बारिया चौकीदार के पद पर कार्य रात हे जिसे 13 हजार रुपए की मांग व तीन हजार रुपए की मांग भी की गई थी किन्तु गरीब होने की वजह से वह 9000 हजार रुपए की व्यवस्था कर पाया।
आवेदक का सितंबर से दिसंबर 2024 तक 4 महीने का वेतन निकाल देने के लिए आरोपिया द्वारा ₹13,000 रिश्वत राशि की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा दिनाँक 26.02.2025 को श्री राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, विपुस्था, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को की गई। सत्यापन में शिकायत सही पाये जाने पर ट्रैपदल का गठन किया गया और आरोपी को आज दिनांक आज आवेदक से 9,000/- रुपये रिश्वत राशि लेते हुये कार्यालयीन कक्ष में रंगे हाथो पकडा गया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही जारी है।

उप पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश चंद्र पटेल, निरीक्षक श्रीमति रेणुका अग्रवाल, प्रधान आरक्षक रणजीत द्विवेदी, आरक्षक चंद्रमोहन बिष्ट, आरक्षक शैलेंद्र बघेल, आरक्षक आदित्य भदौरिया , महिला आरक्षक श्रीमती सोनम चतुर्वेदी, चालक श्री शेर सिंह ठाकुर का विशेष सहयोग रहा।

प्रधान संपादक

नयन

Leave A Reply

Your email address will not be published.