जाग्रत भारत के भविष्य दृष्टा ,युग प्रवर्तक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के पर स्वामी विवेकानंद हा.से.स्कूल दसाई में 164 वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनायी गई व सूर्य नमस्कार के साथ प्रभात फेरी निकाली।

0


मध्यप्रदेश के धार जिले दसई मे भी जाग्रत भारत के भविष्य दृष्टा ,युग प्रवर्तक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के शुभ अवसर पर स्थानीय स्वामी विवेकानंद हा.से.स्कूल दसाई में 12जनवरी को उनकी 164 वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनायी गई।
संस्था के डायरेक्टर अशोक सिंह रघुवंशी ने दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
नगर में भव्य प्रभातफेरी निकाली
नगर में विद्यालय के बच्चों द्वारा एक भव्य सद्भावना रैली निकाली गई।युग दृष्टा महापुरुष , मानव मात्र को अमर संदेश देने वाले विवेकानंद जी की भव्य झाँकी नगर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई।विवेकानंद जी के आज भी प्रासंगिक विचारों से लोगों को अवगत कराया गया।
सूर्य नमस्कार व प्राणायाम कार्यक्रम
विद्यालय के योग शिक्षक स्वप्निल हरवाल एवं कु.माही राठौर कक्षा 8 वीं व कु.नव्या राठौर ने सूर्य नमस्कार प्राणायाम के माध्यम से शरीर को आरोग्यता प्राप्त करने की सीख बतायी गई।
आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों एवं बच्चों ने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।
अंत में विद्यालय के डायरेक्टर अशोक सिंह रघुवंशी ने बच्चों को अपने जीवन में स्वामी जी के आदर्शों को उतारने की जरुरत बताते हुए आपने कहा कि भले ही स्वामी जी आज हमारे बीच न हो पर उनके सुधारवादी विचार उतने ही प्रासंगिक है जितने पुराने समय में हुआ करते थे।
आज स्वामी जी की विचारधारा पर जीवन में अमल की आवश्यकता है।स्वामी जी एक व्यक्तित्व न होकर भारतीय संस्कृति की पोषक विचारधारा थे।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक दीपक मकवाना ने किया।
कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय में सभी विद्यार्थियों के स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी।
इस सफल आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय सहयोग रहा।

प्रधान संपादक

नयन लववंशी

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.