सरदारपुर तहसील मे कोरोना का अब तक का सबसे बडा विस्फोट…
सरदारपुर। सरदारपुर तहसील मे कोरोना का अब तक का सबसे बडा विस्फोट हुआ है। कुछ देर पहली आई कोरोना रिर्पोट मे अमझेरा के एक ही परिवार के 18 व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकले। एक साथ इतने व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकलने से हडकंप मंच गया। एसडीएम विजय राय ने इन 18 व्यक्तियो के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि करते हुये बताया की सभी संक्रमितो को उपचार के लिये धार के कोविड सेंटर भेजा जा रहा है। वही इनके प्रथम संपर्क मे आये लोगो को सरदारपुर के आईटीआई कालेज के कोविंड सेंटर मे क्वारेटाईन किया जायेगा। सभी संक्रमित अमझेरा के भोई मोहल्ले के रहवासी बताये जा रहे है। वैसे इसी मोहल्ले मे एक संक्रमित होने के बाद यहा पर पहले की कंटेनमेंट झोन बनाया जा चुका है। वही संक्रमित मिलने के बाद उसके परिवार एंव संपर्क मे आये 55 लोगो के सैपंल लिये गये थे। जिसके बाद रिर्पोट मे एक साथ 18 लोग संक्रमित निकले। ज्ञात रहे सरदारपुर तेहसील मे सबसे पहला कोरोना संक्रमित व्यक्ति अमझेरा में ही मिला था।