पुलिस टीम हमला करने वाले नौ आरोपियो को दसई पुलिस ने गिरफ्तार कर जुलूस निकाला, शेष आरोपी अब भी फरार की तलाशी जारी।

0

एक समय था कि पुलिस की वर्दी देखकर अच्छे अच्छे अपराधी की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती थी ,आज ये हालत है कि पुलिस की टीम पर हमले की घटना आये दिन देखने को मिल रही है ,ऐसे मे हमारे देश मे अपराधीयो को राजनैतिक संरक्षण व हस्तक्षेप के कारण हमारे देश के इमानदारी से कार्य करने को कई बार कुर्बानी तक देना पडती है । ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के धार जिले के अमझेरा थानान्तर्गत पुलिस चौकी दसई का है एक मामले को लेकर दसई चोकी पर पदस्थ प्रधान आरक्षक भारत बामनिया, प्रधान आरक्षक मन्नुसिह और आरक्षक रमेश भोसले 2 पक्षो में विवाद की सूचना पर 2 अक्टूबर की रात्रि में ग्राम कपास्थल पहुंचे थे। यहां तीनो पुलिस जवानों के साथ आरोपियो ने जमकर मारपीट करते हुए उन्हें घायल कर दिया था। मामले में पुलिस ने 19 नामजद सहित 8 से 10 अज्ञात लोगों पर प्रकरण दर्ज किया था।दस चौकी प्रभारी जगदीशचंद्र निनामा ने बताया कि धार एसपी मयंक अवस्थी के निर्देश पर तथा एएसपी पारुल बेलापुरकर व विजय डावर तथा एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार के मार्गदर्शन में व अमझेरा थाना प्रभारी राजू मकवाना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पुलिस जवानों पर हमला करने वाले आरोपी गंगाराम पिता सुखराम, मदन पिता काशीराम, प्रकाश पिता शोभाराम, राधेश्याम पिता शोभाराम, सुभाष पिता कैलाश, सोहन पिता अमरसिंह, कैलाश पिता शोभाराम, हरेसिंह पिता नन्दराम सभी निवासी ग्राम कपास्थल बयड़ा तथा मुन्नालाल पिता अम्बाराम निवासी ग्राम अकोदा थाना तिरला को गिरफ्तार किया गया है।वही चोकी प्रभारी ने बताया कि शेष आरोपीयो को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।सभी नौ आरोपीयो को दसई नगर के प्रमुख मार्गो से जूलुस निकाला कर यह संदेश देने की कोशिश की अगर कानून पर हमला करने वाले का क्या अंजाम होता है ।

प्रधान संपादक

नयन लववंशी

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.