बिरसा मुंडा जी की जयंती पर मध्यप्रदेश सरकार गौरव दिवस मना रही है इस अवसर उमंग सिंघार ने प्रदेश वासियों को शुभकामनाए दी, वही आदिवासी बाहुल्य धार पधार रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री”मोहन यादव”से गंभीर प्रश्नो दागे,वही केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने करारा जवाब दिया।

0

जिले के प्रवास पर पधार रहे प्रदेश के मुखिया डाक्टर मोहन यादव से अपने आप को गरीब आदिवासीयो के हित के नेता बताने वाले व प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कुछ प्रश्न किए।

प्रतिपक्ष नेता उमंग सिंघार ने डाक्टर मोहन यादव को आडे हाथ लेते हुए गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे आदिवासी भाई-बहनों पर अत्याचार कब रुकेंगे?पेसा (PESA) कानून का सही तरीके से क्रियान्वयन कब होगा ?जिन आदिवासियों की जमीनें अवैध रूप से कब्जाई गई हैं, उन्हें न्याय दिलाने के लिए सरकार की क्या नीति है? उन्हें जमीन के पट्टे कब दिए जाएंगे आदिवासियों की सांस्कृतिक एवं अधिकारों की रक्षा के लिए सरकर ने क्या किया? प्रदेश मै खनन एवम विकास परियोजनाओं के नाम पर आदिवासियों का विस्थापन कब रुकेगा? पिछले पांच वर्षों में कितनी आदिवासी बस्तियों को बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं दी गई हैं?आदिवासी स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप को समय पर कब देगी सरकार? नेता आगे सिंगार ने आदिवासियों पर लघु शंका पर भी प्रश्न किया सरकार प्रण लें की #BJP का कोई नेता किसी आदिवासी भाई पर लघुशंका नहीं करेगा!किसी आदिवासी पर बीजेपी नेता गोली नहीं चलाएगा और न अपना जोर दिखाएगा।

आदिवासी परियोजना मद के विकास का पेसा केंद्र से कब दिलवाएंगे आदिवासी क्षेत्र मै जल जीवन मिशन की योजनाओ से कब नलों मै पानी आएगा विश्व आदिवासी दिवस पर आपकी सरकार छुट्टी कब घोषित करेगी नेता प्रतिपक्ष ने #CM से प्रश्नों के उत्तर देना का कहते हुए इस पावन दिन पर प्रण लेने का कहा।नहीं तो फिर आदिवासियों के अधिकारों को कुचल कर गोरव दिवस पर आयोजन का कोई औचित्य नहीं है!

इस विषय पर भोज न्युज से बात करते हुए कहा केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने उमंग सिंघार को आदिवासी समाज को लेकर कांग्रेस ने सत्तर साल मे क्या किया, हमारे आदिवासी क्रांतिकारी व शहीदो के नाम तक नही जानते थे नरेंद्र मोदी ने बिरसा मुंडा,टंट्या मामा संग्रहालय खोले ओर उनके बलिदान की गाथा आम लोगो तक पहुंचाई।

प्रधान संपादक

नयन लववंशी

6261646002

Leave A Reply

Your email address will not be published.