मां दुर्गा की भव्य शोभा यात्रा 2 अक्टूबर को मायापुरी गरबा चौक से प्रारंभ होगी, देश विदेश के कलाकार देंगे आकर्षक प्रस्तुतियां

0

सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति मायापुरी कॉलोनी द्वारा 2 अक्टूबर को मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा निकाले जाने लेकर आयोजक अनिल जैन बाबा द्वारा सोमवार को एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।पत्रकार वार्ता में समिति के वरिष्ठ ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, अध्यक्ष सोनिया राठौर, उपाध्यक्ष बादल मालवीय,सचिव अर्जुन कुल्हारा भी मौजूद रहे।आयोजक अनिल जैन ने बताया कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी माँ दुर्गा की भव्य शोभायात्रा दिनांक – 2 अक्टूबर 2025, गुरुवार को प्रातः 11:30 बजे मायापुरी गरबा चोक से प्रारंभ होगी। इस शोभायात्रा में मुख्य अतिथि श्री विक्रम जी वर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री, विशिष्ट अतिथि श्रीमती नीना वर्मा विधायक एवं श्री निलेश भारती जिला अध्यक्ष भाजपा उपस्थित रहेंगे। श्री बाबा ने बताया कि शोभा यात्रा में देश-विदेश के कलाकारों की विशेष प्रस्तुति देंगे। वही धार शहर के कलाकारों की प्रस्तुति के साथ ही अफ्रीका के कलाकारों द्वारा अद्भुत प्रदर्शन,केरल के कलाकारों द्वारा स्थायिकली नृत्य, मणिपुर के कलाकारों द्वारा मार्शल आर्ट कला का प्रदर्शन,जयपुर के कलाकारों द्वारा इवेंट फैशन,केरल का चक्की वृत्त, मुंबई के झांकियों द्वारा अद्भुत प्रदर्शन, गुजरात के कलाकारों द्वारा गरबा एवं डांडिया रास,रामलीला थिएटर कलाकारों द्वारा वाणी वेल्ली कॉमेडी, नासिक कलाकारों द्वारा रंगीली बावन एवं ढोल, मथुरा राम लीला मंडल की प्रस्तुति, धार नगर की मातृशक्ति की झाँकी की प्रस्तुति होगी।, आपने बताया कि 1-10-2025, बुधवार समय रात्री 8:00 बजे, मायापुरी चौक मे कलाकारों द्वारा विशेष प्रदर्शन किया जावेगा। आयोजक अनिल जैन बाबा व समिति सदस्यों ने समस्त धर्म प्रेमी जनता से अपील की है कि मां शक्ति की उपासना के महापर्व पर निकलने वाली शोभायात्रा को सफल बनाएं।

प्रधान संपादक

नयन लववंशी

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.