लोकायुक्त पुलिस ने राजोद पटवारी मो.रफीक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
मध्यप्रदेश के धार जिले के सरदारपुर तहसील के राजोद निवासी आवेदक प्रकाश पिता कचरा सिर्वी ने दिनांक 16-03-2021 को लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर, आरोपी मो.रफीक खान उम्र 47 वर्ष पटवारी, हल्का नंबर-2, ग्राम राजोद तहसील सरदारपुर जिला धार के द्वारा आवेदक के पिता की मृत्यु होने से पिता के नाम की भूमि को आवेदक की मां एवं आवेदक सहित पांच भाइयों के नाम नामांतरण तहसीलदार से स्वीकृत करवाने एवं राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने के एवज में ₹4,00,000 (चार लाख ) रिश्वत की मांग करने की शिकायत की थी, शिकायत की तस्दीक उपरांत ट्रेप का आयोजन किया गया।
आज दिनांक 18-03-2021 को ग्राम राजोद में पटवारी के शासकीय कार्यालय में आरोपी पटवारी को आवेदक से 50,000/-रु रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।
आरोपी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7, के अंतर्गत अपराध पंजीबद्घ कर, मोंके की कार्यवाही की गई । लोकायुक्त दल में डीएसपी श्री आनंद यादव, निरीक्षक सुनील उईके, आरक्षक प्रमोद यादव, चंद्रमोहन बिष्ट, शिवप्रकाश पाराशर, आशीष नायडू, शामिल हैं।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002