क्षत्रिय लोधा लववंशी समाज धार ने मनाई लव कुश जयंती,श्रीराम के उपदेशो पर चलने का युवा वर्ग ने संकल्प लिया ।
मध्यप्रदेश के धार मुख्यालय पर इस वर्ष 22 अगस्त रक्षाबंधन और लव कुश जयंती एक साथ एक दिन मनाई गई।
शास्त्रों में ज्ञात थे कि लव कुश भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम व माता सीता के जुड़वा पुत्र थे ऐसा माना जाता है कि इस दिन लव और कुश का जन्म ऋषि वाल्मीकि के आश्रम में हुआ था उनकी याद में आज के दिन उनकी जन्म जयंती मनाई जाती है।
लव और कुश की वीरता के किस्से आज भी सुने जाते हे।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पुत्र भगवान लव-कुश की जन्म जयंती को क्षत्रिय लोधा लववंशी
समाज द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया लव कुश जयंती के इस अवसर पर भगवान लवकुश की प्रतिमा पर पूजन एवं माल्यार्पण करके इस आयोजन को किया गया आयोजन में लोधा समाज के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य उज्जैन धर्मशाला ट्रस्ट महिला संगठन निर्माण समिति सामूहिक समिति शिक्षा समिति एवं ग्राम समिति के सदस्य उपस्थित थे लोधा समाज के युवा संगठन द्वारा इस कार्यक्रम को करवाया गया एवं युवा संगठन के द्वारा समाज के सभी गाँवो में भगवान लव-कुश की जयंती मनाने के लिए ग्राम समिति से निवेदन किया गया इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ
एवं युवा उपस्थित हुए अंत में युवा संगठन द्वारा आभार माना गया।
नयन लववंशी
थार मप्र
6261746002