कानवन थाने के ग्राम पांदा के जेहादी नदीम ने आदिवासी नाबालिक छात्रा के साथ छेड़-छाड की कोशिश विडिओ बनाकर सोशल साइट्स पर वाइरल की,जेल भेजा ,क्या आरोपी का मकान शासकीय भूमि पर बने मकान पर बुलडोजर कार्रवाई करेगी प्रशासन?
*
मध्यप्रदेश के धार जिलेण कानवन थाना अंतर्गत ग्राम पांदा निवासी नाबालिक छात्रा 12 वर्षीय छात्रा के साथ जेहादी नदीम पिता हुसैन निवासी ग्राम पांदा ने ग़लत नीयत से बच्ची के साथ छेड़-छाड़ की साथ ही ग्रामीणो कि माने ते बच्ची की अश्लील विडिओ बनाकर सोशल साइट्स पर वायरल करने की बात सामने आई,आरोपी पर दबाव बनाकर अश्लील विडिओ हटाई गई बच्ची द्वारा उक्त घटना को माता पिता को बताया गया जिस पर कानवन पुलिस ने घटना की जाँच करके तत्काल कार्यवाही करते हुऐ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। एस.सी. एस.टी./ चाइल्ड प्रोटेक्शन एक्ट/छेड़-छाड़ आदि में आरोपी को जेल भेज दिया गया है।*घटना के संबंध में ग्रामीणों ने दिया अनुविभागीय बदनावर व थाना प्रभारी को ग्रामीणों द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है जिसमें नदीम पिता हुसैन का मकान शासकीय भूमि पर है।उसको गिरने की कारवाई की मांग की।क्योंकि आरोपी के घटना करने से पूरा गाँव आहत हुआ है।आरोपी द्वारा धार्मिक कट्टरता एवं लव जिहाद से प्रेरित होकर घटना को करने की कोशिश की गई है।
क्या बदनावर अनुविभागीय आरोपी के लेंड जेहाद के तहत सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर मकान बने पर बुलडोजर कार्रवाई करेगी या सिर्फ या ज्ञापन को रद्दी मे डाल दिया जायेगा ।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002