धार जिले के सरदारपुर तहसील दसई मे मध्यप्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव दसई नल जल योजना का भूमि पुजन किया। उसके बाद हरदेव लाला बस स्टैंड पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद श्री राम मंदिर मांगलिक भवन व टप्पा तहसील नवीन भवन कार्यालय का का लोकार्पण के बाद चंद्र शेखर आजाद चौराहे पर ग्रामीण जन को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ नेताओ को मोदीजी से द्वेषता के चलते किसानो को भड़का कर वोट के लिए देश को बर्बाद करने को तुले हैं साथ कि कहा कि हमारी शिवराज सरकार सदा किसानो के हित के कार्य किये है आज भी हमारी सरकार किसानो की पक्षधर रही है ।
इस मोके पर दसई पत्रकार संघ ने पत्रकार भवन व किसानो ने दसई मे सब्जी मंडी चालु करने व नवीन पंचायत भवन निर्माण का मांग पत्र सोपा।
पेय जल समस्या से दसई ग्रामीण आज भी तालाब का गंदा पानी को मजबुर है अब ऐसा लगता है कि अब पेय जल व टप्पा तहसील कार्यालय की समस्या आने वाले दिनो मे समस्या से छुटकारा मिल सकता है,इसी बात को लेकर ग्रामीण जन मे खुशी का माहोल है ।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002