दो दिवसीय लांकडाउन के चलते दसई चोकी प्रभारी व ग्राम पंचायत की संयुक्त कार्यवाही मे 11 लोगो के चालान काटे ।

0

दो दिवसीय लांकडाउन के चलते दसई चोकी प्रभारी व ग्राम पंचायत की सयुक्त कार्यवाही मे चालान काटे ।

धार जिले के सरदारपुर तहसील मे रविवार व सोमवार दो दिवसीय लांकडाउन के चलते दसई चोकी प्रभारी प्रशांत पाल व ग्राम पंचायत सचिव राकेश भाटी नेत्रत्व मे टीम तैयार कर धार जिले के दसई नगर के मुख्य नया बाजार, आजाद चोक, बस स्टैंड सहित व्यापारी व सब्जी बेचने वाले व बीना माक्स के घुमने वाले पर कार्यवाही की गई।
चोकी प्रभारी के प्रशांत पाल ने बताया कि आज सोमवार को 11 चालान ,कुल राशि 1000 रुपये की व्यापारी व सब्जी बेचने वाले चालान काटे ओर ये कार्यवाही जारी रहेगी , बाजार मे घुमने वाले लोगो को समझाईश दी गई।

नयन लववंशी
6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.