मनावर व गंधवानी के शासकीय अस्पतालो मे कोरोना वेक्सीन टीका लगाने का कार्य सासंद कलेक्टर की मौजूदगी मे प्रारंभ,पहला टिका सिविल सर्जन अनुसुइया गवली को लगाया ।

0

मध्यप्रदेश के धार में भी कोरोना वेक्सीन लगाने का काम आज से शुरु हुआ।

जिला अस्पतला सहित मनावर और गंधवानी के शासकीय अस्पतालो मे कोरोना वेक्सीन लगाई जा रही है। धार जिला अस्पताल की सिविल सर्जन अनसुईया गवली को जिले का पहला कोरोना वेक्सीन लगाया गया। इस अवसर पर सांसद छतरसिंह दरबार , विधायक नीना वर्मा , कलेक्टर आलोक कुमारसिंह सहित स्वास्थ्य कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे। जिले मे प्रथम चरण मे फ्रंट लाइन के 300 स्वास्थ्यकर्मियो को कोरोना वेक्सीन लगाई जा रही है।

वही इस अवसर पर कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने खुशी जाहिर की है। वही जिले का पहला टीका लगवानी वाली जिला अस्पताल की सिविल सर्जन अनसुईया गवली ने टीका लगाने के आधे घंटे बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि इसका कोई साइड इफेक्ट नही है और उन्हे किसी तरह की परेशानी नही हुई है।

नयन लववंशी

धार मप्र

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.