दसई क्षेत्र मे पवन चक्की ठेकेदार की मनमानी,किसानो के बिना पूछे ही रातों-रात लहलहाती फसलो को कुचल कर लगा रहे पवन चक्की..राजस्व विभाग विभाग मौन!

0

दसाई। सुबह से शाम तक अपने खेतों में मेहनत कर फसल उगाने वाले किसानों के लिए उनकी जमीन ही उनकी जीविका का आधार है। ऐसे में जब कोई बिना अनुमति के उनके खेतों में प्रवेश कर नुकसान पहुंचाता है, तो उनकी पीड़ा शब्दों में बयां करना मुश्किल होता है।

इन दिनों क्षेत्र में पवन चक्की लगाने का कार्य जोरों पर चल रहा है। इस दौरान कंपनी के कर्मचारियों द्वारा कई किसानों के खेतों में बिना पूर्व अनुमति के बिजली के पोल खड़े किए जा रहे हैं। किसानों का कहना है कि इससे उनकी फसलों और जमीन को भारी नुकसान हो रहा है।

ग्राम घटोदा के किसान नारायण और नरेन्द्र पाटीदार ने बताया कि उनके खेत में कई बिजली के पोल खड़े कर दिए गए हैं। जब उन्होंने इस संबंध में कंपनी के कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने अनुमति होने की बात कही, जबकि किसानों का कहना है कि उन्होंने किसी को भी ऐसी कोई अनुमति नहीं दी। नारायण पाटीदार ने बताया — “पोल लगाने से मेरी भूमि को गंभीर नुकसान हुआ है। यदि समय रहते ये पोल नहीं हटाए गए, तो फसल और जमीन दोनों को हानि होगी जिसकी भरपाई मुश्किल है।”

इसी प्रकार किसान विजय जैन ने भी बताया कि उनके खेत में बिना किसी पूर्व सूचना या अनुमति के पोल लगा दिए गए हैं।पिछले दिनो दसई के किसान शैलेन्द्र पाटीदार की माने तो मेरे खेत मे लहसुन के खेत मे बिना अनुमति के जेसीबी से रास्ता बना दिया ,किसान ने जेसीबी की चाबी निकाल ली उसके बाद पंद्रह दिन खेत मे जेसीबी पडी रही,कंपनी का कोई भी जिम्मेदार बात करने को तैयार नही, दसई टप्पा तहसील मे शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नही की गई द्वारा खबर प्रकाशित करने पर किसान शैलेन्द्र पाटीदार को दो लाख का चेक आपसी सहमति अग्रिम तारीख का दे दिया ,जब किसान ने नियत तारीख पर बैंक मे चेक लगाया तो खाते मे पेमेंट नही होने से बाउंस हो गया।

इस किसानो की फसल खराब कर उनके साथ पवन चक्की ठेकेदार छलावा कर रहे है। इस संबंध में दसाई थाना प्रभारी जगदीश निनामा ने बताया कि “बिना अनुमति पोल लगाने की शिकायत प्राप्त हुई है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी ताकि किसानों को नुकसान न हो।”

वहीं ग्राम पंचायत घटोदा के सचिव गुरु पाटीदार ने साफ कहा कि “ग्राम पंचायत द्वारा किसी प्रकार की अनुमति नहीं दी गई है कि किसी के निजी खेत में पोल लगाए जाएं।”

नायब तहसीलदार प्रशस्ति सिंह जमरा ने भी बताया कि बिना अनुमति खेतों में पोल लगाने की शिकायत मिली है और इस पर जल्द उचित जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

प्रधान संपादक

नयन लववंशी

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.