देश भर के सभी विधायकों मे टी राजा सिंह को जन हित के मुद्दे को प्रखरता से मंच पर रखने पर एक सर्वे में सर्वक्षेष्ठ विधायक चुने जाने पर
बधाई दोर जारी,
धार जिले से लोधा समाज व अन्य संगठनो ने भी बधाई दी ।
हिंदू ह्रदय सम्राट गोशामहल विधायक टी राजा सिंह को फेम इंडिया एशिया की एक सर्वे कंपनी के अनसार देश के 50 सबसे उम्दा विधायकों में शामिल करते हुए उन्हें सबसे प्रभावशाली विधायक करार दिया गया है गौरतलब है कि राजा सिंह डंके की चोट पर राष्ट्रीय मुद्दे जेसे गो हत्या,जनसंख्या नियंत्रण कानून,तीन तलाक, 370 धारा ,राम मंदिर आदि जनहित के मुद्दों को अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं लोग समाज से जुड़े राजा ने दो बार विधानसभा चुनाव जीतकर न केवल देश भर में भाजपा के स्टार प्रचारक की हैसियत हासिल की बल्कि तेलंगाना में इस समय भाजपा के इकलौते विधायक और सदन में पार्टी के नेता भी है चारमीनार चारमीनार स्थित श्री भाग्यशाली माता मंदिर के मैं तत्कालीन पुलिस आयुक्त ऐ. के. खान द्वारा घंटी बजाने पर लगाई गई रोक के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले राजा सिंह ने कई लोगों को व्यापार व रोजगार दिलाने के लिए शासन व प्रशासन को मजबूर कर दिया, अपने प्रशंसकों को मैं टाइगर के नाम से छबी बनाने वाले राजा सिंह के कारण ही आज हैदराबाद में ओवैसी बंधुओं असद अकबर की बोलती बंद है मुस्लिम की मनमानी के विरुद्ध जब-जब राजा सिंह ने दहाड़ लगाई बल्कि तेलंगाना के सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोलने से कई पीछे नहीं हटे।
आज राष्ट्र वाद का विचारधारा का युवा वर्ग दिलो मे भूचाल लाने वाले व देश भक्तो को संगठित करने लिए उन्होने एक मिशन चलाकर राष्ट्र भक्ति जाग्रत की ।
आज देश भर से उनको बधाई मिल रही है इसी कडी मे टी राजा सिह लोधा लोधा समाज से होने से मप्र के धार मे लोधा समाज बाहुल्य संख्यां मे निवासरत है देश भर से विधायकों मे सर्वक्षेष्ठ चुने जाने पर लोधा समाज अपने आपको गोरांवित महसूस कर रही है वही टी राजा सिह को लोधा समाज धार के जिला अध्यक्ष सुभाष पटेल व सामुहिक विवाह समिति के अध्यक्ष धुलजी रेवाटिया बालोदा व श्री राम सेना धार , कांठमांडु पेनल धार की ओर से बधाई शुभकामना प्रेसित कर उज्जवल भविष्य की कामना की ।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002