हमें नशे से हमेशा खुद को तो बचना ही साथ ही यदी कोई नशा कर रहा है तो उसे भी बचाने का प्रयास करना चाहिये…… एसडीओपी विश्वदीप सिह परिहार
मध्यप्रदेश के धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने नशा मुक्ति मुहिम के तहत सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिह परिहार दसई के माध्यमिक स्कुल मे छात्रो को नशे से बचने के गुर सिखाये , उन्होने नशे से होने वाले दुष्परिणामों से समाज पर बुरा असर पडता है वही नशे से कई बीमारियां होती है। हमें नशे से हमेशा खुद को तो बचना ही साथ ही यदी कोई नशा कर रहा है तो उसे भी बचाने का प्रयास करना चाहिये । उक्त बात बुधवार को शा उ मा विद्यालय में मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा 15 से 30 जुलाई तक चलाए जा रहे नशे से दूरी है जरुरी जन जागरुकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम दौरान एसडीओपी विश्वदीप सिह परिहार ने भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहें ।

इस अवसर पर बच्चों के साथ सभी को नशे से मुक्ति की शपथ दिलवाई गई । थाना प्रभारी राजू मकवाना ने सभी को नशा न करने की समझाई दी।
नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम
इस अवसर पर कार्यक्रम अंतर्गत प्रमुख अतिथि एसडीओपी विश्व दीप् परिहार, एवं साथ ही दसई अमझेरा से थाना प्रभारी राजू मकवाना द्वारा सभी को नशा न करने की शपथ दिलाई गई, अध्यक्षता संस्था प्राचार्य राजीव बघेल एवं भारतीय मानवाधिकार सहकारी ट्रस्ट के प्रमुख प्रेम कुमार वैद्य, BJ उपाध्यक्ष, प्रवीण कुमार शर्मा, महेश वर्मा , दसई चौकी प्रभारी जगदीश निनामा, सचिव केलाश बघेल, योगेंद्र तिवारी ,साधना जी, प्रवीण जैन ,विजय नाहर, सीता शर्मा साथ ही शासकीय बालक उमावि दसाई के समस्त स्टाफ भरत लाल पाटीदार ,योगेंद्र सिंह राठौर, संगीता सैनी, नवीन पाटीदार, कन्हैयालाल पाटीदार प्रवेश भटनागर, अर्जुन मारू सहित संस्था का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा, कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी नारायण पाटीदार ने किया तथा आभार देवेंद्र सिंह जी राठौड़ ने व्यक्त किया….
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002