मध्यप्रदेश के धार जिले के थाना नौगांव पर फरियादी अरूण कुमार जैन उप आंचलिक प्रबंधक धार बैंक ऑफ इंडिया ने मय स्टाफ के थाना आकर लिखित सूचना दी गई है कि वर्ष 2022 एवं 2024 में IBPS क्लर्क की भर्ती परीक्षा में पंकज पिता मदन मोहन मीणा उम्र 27 वर्ष निवासी कुंजागांव जिला करोली राजस्थान एवं राकेश पिता चिरंजीलाल मीणा निवासी उम्र 34 वर्ष निवासी गोठारा थाना सपोटरा जिला करौली राजस्थान की नियुक्ति क्लर्क के पद पर हुई थी। जो शाखा अंजड़ जिला बडवानी एवं बैंक ऑफ इंडिया शाखा बांगड़दा जिला खरगोन में पदस्थ थे। दिनांक 06.01.2026 को दोनो का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन आंचलिक कार्यालय धार में किया गया। जिसमें आवेदक पंकज मीणा करोली राजस्थान को उपस्थित होना था, परन्तु उसके स्थान पर मिलते जुलते हुलिये का अन्य व्यक्ति उपस्थित हुआ, जिसका फोटो मैंच नहीं हो रहा था, संदेह होने पर पूछताछ की तो पहले तो उसने अपना नाम पंकज मीणा ही बताया परन्तु फिर से पुछताछ करने पर बैंक के बाहर जाकर भागने का प्रयास किया. जिसे पकड़कर पुछताछ करने पर अपना नाम शुभम पिता राकेश कुमार गुप्ता निवासी 86 हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी सिरसा जिला हिसार हरियाणा का बताया और क्लर्क भर्ती परीक्षा में आवेदक पंकज मीणा एवं राकेश मीणा के नाम से आवेदन पत्र में फोटो एडिटिंग कर स्वयं द्वारा परीक्षा देना बताया गया । आरोपी शुभम एवं राकेश मीणा द्वारा क्लर्क भर्ती परीक्षा में दुसरे व्यक्ति के नाम पर परीक्षा में बैठाकर क्लर्क की नौकरी जाईनिंग की गई। जो बायोमेट्रिक परीक्षण के दौरान पकडे गये है। इन्होने ने अपने साथियो के साथ मिलकर षड्यंत्रपूर्वक धोखाधड़ी कर बैंक की नौकरी प्राप्त की गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नौगांव पर अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है।
वर्तमान में बढते धोखाध़ड़ी संबंधी मामलों को देखते हुए श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मयंक अवस्थी द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर गिरोह को पक़ड़ने एवं बारीकी से अनुसंधान करने हेतु निर्देशित किया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर व सीएसपी धार श्री सुजावल जग्गा के मार्ग दर्शन में थाना नौगांव पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराध विवेचना के दौरान आरोपी 1. शुभम पिता राकेश कुमार गुप्ता निवासी 86 हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी सिरसा जिला हिसार हरियाणा, 2. राकेश पिता चिरंजीलाल मीणा निवासी उम्र 34 वर्ष निवासी गोठेरा थाना सपोटरा जिला करौली राजस्थान को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी रूकाम मीणा निवासी करोली राजस्थान के साथ मिलकर वर्ष 2021-2022 से लगातार दुसरे अभ्यार्थी के नाम पर आवेदन कर मिलती जुलती हुलिया का फोटो एडिटिंग कर अन्य व्यक्ति द्वारा परीक्षा देना और उत्तीर्ण होने पर 6 से 8 लाख रूपयों का लेन देन करना और वर्तमान में बैंक में सहायक मैनेजर और बैंक क्लर्क के पद पर पदस्थ होना एवं बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के दौरान पकड़ा जाना बताया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोबाइल एवं दस्तावेज जप्त किये गये है, जिन्हें माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अग्रिम कार्यावाही की जा रही है और शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक हिरुसिंह रावत, उनि. बी.पी.तिवारी, सउनि. विजयसिंह डामोर, आर. 246 अनिल बीसी, आर.428 देवेन्द्र परमार,आर. राजेश पाटीदर का विशेष योगदान रहा है।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002