मोहनखेड़ा जैन तीर्थ पर पहली बार बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के मुखारविंद के एक दिवसीय विशाल कथा एवं प्रवचन का आयोजन 2 फरवरी को होगा,पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने मौके का अवलोकन किया।

0

मध्यप्रदेश के धार जिले सरदारपुर तहसील के प्रसिद्ध जैन तीर्थ पर पहली बार बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के मुखारविंद के एक दिवसीय विशाल कथा एवं प्रवचन का आयोजन 2 फरवरी को होगा। यह आयोजन मोहनखेड़ा तीर्थ स्थित 108 धर्मशाला के पीछे संपन्न होगा। आयोजन को लेकर लाभार्थी परिवार कमला अंकीबाई घमंडीराम गोवाणी ट्रस्ट के द्वारा तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। इस आयोजन में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभवाना हैं। आयोजन को लेकर विशाल पैमाने पर कथा पांडाल बनाया जा रहा है। जिसको लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। एक दिवसीय कथा व प्रवचन के आयोजन में गायिका अनुराधा पोडवाल भी शिरकत करेंगी। एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा -गुरुवार को धार एसपी मयंक अवस्थी मोहनखेड़ा तीर्थ पहुंचे तथा आयोजित कथा व प्रवचन के आयोजन की तैयारियों को लेकर बारीकी से निरीक्षण किया। एसपी अवस्थी ने कथा पांडाल, भोजनशाला, हेलिपैड के साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसको लेकर पार्किंग व्यवस्था भी देखी। एसपी ने लाभार्थी परिवार रमेश गोवाणी से आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी विजय डावर तथा पारुल बेलापुरकर, आरआई पुरुषोत्तम बिश्नोई, एसडीएम सलोनी अग्रवाल, एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार, राजगढ़ थाना प्रभारी समीर पाटीदार, तीर्थ के मैनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल जैन, प्रबंधक अर्जुन प्रसाद मेहता सहित अन्य मौजूद रहे।बड़ी राजनीतिक हस्तियां हो सकती हैं शामिल -बागेश्वर सरकार की एक दिवसीय कथा व प्रवचन मुंबई निवासी घमंडीराम गोवाणी तथा अंकीबाई घमंडीराम गोवाणी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित हो रहा है। बागेश्वर धाम सरकार के आगमन को लेकर मोहनखेड़ा तीर्थ पर स्थित हेलिपैड पर तैयारियां शुरू कर दी गई। हेलिपैड पर साफ सफाई के साथ ही बैरिकेडिंग भी की जा रही है। बताया जा रहा है कि बाघेश्वेर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की कथा में देश व प्रदेश की कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां भी शामिल हो सकती हैं।

प्रधान संपादक

नयन लववंशी

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.