इंदौर नगर निगम द्वारा तुगलकी कार्यवाई करते पचास साल पुराना गौशाला तोडा, 40 गाय मे से कार्यवाई मे दो की दर्दनाक मौत दो लापता,शेष बची 36 गाय माता व एक संत शिवराम जी को आधी रात को भागने को मजबुर, ट्रक मे भरकर धार जिले के अमझेरा के खुले आसमान मे भरी बारिश मे रहने को मजबुर।

0

मध्यप्रदेश मे एक हिंदुत्व विचार धारा की सरकार है मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव गौ संरक्षण की मंच से बडी बडी बात करते नही थकते।

इंदौर नगर निगम अध्यक्ष बीजेपी के समर्थित प्रष्युन भार्गव होने के बावजूद इंदौर नगर निगम प्रशासन की हिटलर वादी कार्यवाही करते हुए 20 से 30 साल पुराना गौशाला जिसमे चालीस गाय की सेवा संत शिवराज दासजी द्वारा की जाती थी,उसे तोड़कर जबरन गाय को आइसर मे कुर्रता पुर्वक ठुस ठुस भरने पर दो गाय मृत्यु हो गई थी कई गायों को गंभीर चोटे आई व दो गाय आजतक लापता है । वही कडी कार्यवाही करते हुए गौशाला को तोड़ दिया वही गौ शाला के संचालन संत शिवराम जी गाय माता को बचाने के लिए निगम के कर्मचारी के सामने रोते हुए भीख मांगते रहे ,बदले मे उनके साथ अभद्रता की गई। आधी रात को 30 -35गाय माता व संत को ट्रक मे भरकर बिना सुचना के धार जिले के सरदारपुर तहसील अमझेरा के चालनी के गोपालक को सुचना मिलते ही वह इंदौर से अपने स्वयं के खर्च से चालनी मे गायों को लाया गया साथ ही कड़कड़ाती ठंड व भारी बेमौसम बारिश मे खुले मे देखते हुए अमझेरा के सक्रिय समाज पता लगते ही स्व.धनश्याम पटेल के खेत चालनी मे स्थित है वहा पर युवा वर्ग उमेश पाटीदार बजरंगी केवट,विक्रम सिंह राठौर, मोहन सिंह राठौर सहित अन्य लोगो ने मदद करते हुए धनश्याम पटेल के खेत पर ठंड व बारिश से बचने के लिए अस्थाई तौर पर बरसादी टेंट लगाकर भुसे की कर दी गई।

परंतु आदिवासी क्षेत्र होने के कारण चोरी का डर सताने लगा है इसी बात को ध्यान रखते हुए वही शासन प्रशासन की ओर से कोई मदद नही मिल पाई रही है अब देखना होगा कि शासन के सत्तासीन नेता व धार कलेक्टर प्रियंक मिश्र इस निराश्रित गौमाता व एक बुजुर्ग गौभक्त की पुकार की कब तक सुनवाई होगी या नही।

प्रधान संपादक

नयन लववंशी

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.