भोज न्यूज़ की खबर का असर,जिला कलेक्टर आलोक कुमार सिह तत्काल संज्ञान लेते हुए छात्र आशीष के परीक्षा तक ठहरने की व्यवस्था की गई,सेवा भारती धार, पत्रकार संघ धार के सदस्यो सहित कई सामाजिक संगठनो ने मदद के लिए हाथ बढाये।
धार जिले के मनावर तहसील के ग्राम बयड़ीपुरा के शोभाराम द्वारा अपने बेटे आशीष को परीक्षा दिलाने 105 कि.मी. दुर से साईकल चलाकर धार पहुँचने की खबर भोज न्यूज़ की सबसे पहले खबर की पर मुहर लगाते हुए धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि परीक्षार्थी छात्र एवं उसके पिता को तत्काल सकारात्मक सहयोग प्रदान करते हुए उनके रहने ठहरने एवं भोजन की उचित व्यवस्था कर परीक्षा हेतु छात्र को उचित वातावरण दिया जाए तथा परीक्षा के के बाद पिता एवं छात्र को उनके गंतव्य तक सुरक्षित रूप से पहुँचाने के निर्देश दिये। निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पिता-पुत्र को शासकीय मोतीलाल नेहरू छात्रावास धार में ठहराया गया एवं वही पर उनके भोजन की व्यवस्था भी की। छात्र की परीक्षा 21 अगस्त को है, परीक्षा के बाद छात्र व उसके पिता को उनके निवास स्थान पर पहुँचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की है।
वही धार नगर के आरएसएस की शाखा सेवा भारती, पत्रकार संघ धार के वरिष्ठ सदस्यो सहित कई सामाजिक संगठनों ने छात्र व उसके पिता की खाने पीने रहने की व्यवस्था के लिए आगे हाथ बढाये।
आज एक बार फिर भोज न्यूज़ की खबर का असर हुआ साथ एक गरीब की आवाज बनकर उभरा ।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002