धार : प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन वृद्धाश्रम मे मनाया …
धार – भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर धार की स्वयंसेवी संस्था राष्ट्रीय एकता क्लब सेवा समिति धार द्वारा प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन सेवा दिवस के रुप मे मनाया गया जिसके तहत राष्ट्रीय एकता क्लब सेवा समिति धार आयोजन समिति इंगेश मेहता, राजेन्द्र बघेल, कपिल अलावा
द्वारा वृद्धाश्रम मे वृद्धजनो को फल वितरण किये गये
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव, सन्नी रिन (जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा) मोहन पटेल ( प्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष) नवनीत जैन ( प्रदेश कार्यसमिति सदस्य) जिला महामंत्री प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना मनीष जैन, भाजपा नगर उपाध्यक्ष विजय गवली, राहुल चोहान, कालु अलावा, रमेश, राहुल देसाई, किशन देसाई, नरपत, राजु डावर, मुकेश, बिसन, सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे
उक्त जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी पियुष पांटिल ने दी