दसई पुलिस ने की बडी सफलता,आरोपी से चोरी की गई एक बोरी सोयाबीन व एक मोटर सायकल क्र.MP.11.ZF.9247 जप्त की।

0

मध्यप्रदेश के धार जिले के अमझेरा थानांतर्गत दसई चौकी प्रभारी रमेशचन्द्र डामोर को किसानो के आवेदन फरियादी निवासी फरियादी सत्यनारायण पिता केवलराम मोरगांववाले जाति पाटीदार उम्र 32 साल निवासी लाबरिया फाटा दसई ने अपने साथ जगदीश पिता मानाजी भुत जाति पाटीदार उम्र 35 साल निवासी कालका माता मंदिर के पास दसई व शोभाराम पिता भैराजी पाटीदार निवासी दसई के साथ चौकी हाजीर आकर जबानी रिर्पोट किया कि आज दिनांक 10.10.2024 के 20.30 बजे रात्री में मेरे घर के पिछे से 08 बोरी सोयाबीन करीबन चुरा कर शंकर पिता कालु कटारा जाति भील निवासी कुम्हार पाट दसई मण्डी गेट के सामने व राकेश पिता सोमला निवासी संजय कालोनी दसई उनके 02 साथी अपनी मोटर सायकल लेकर आये चुरा कर ले गये व में जाग गया तो 01 बोरी सोयाबीन करीबन 50 किली की व शंकर पिता कालु कटारा जाति भील निवासी कुम्हार पाट दसई को एक मोटर सायकल क्र.MP.11.ZF.9247 हिरो स्पलेण्डर मौके पर पकड लिया । एक मोटर सायकल पर तीन लोग बैठकर भाग गये मैने व अतुल ने लाईट के उज्जाले में पहचान लिया इससे पहले जगदीश पिता मानाजी के घर के सामने से भी 02 बोरी सोयाबीन चोरी कर ले गये थे व शोभाराम पिता भैराजी पाटीदार घर से पास खेत में से भी 02 बोरी सोयाबीन इन्ही लोगों ने चोरी करी है करीबन 54000 /- रुपये की सोयाबीन चोरी करी है मोटर सायकल व सोयाबीन की बोरी मौको पर पडी है चोर शंकर पिता कालु कटारा जाति भील निवासी कुम्हार पाट दसई को चौकी पर लाया हुँ गिरने पडने से उसे चोट आई है रिर्पोट करता हुँ कार्यवाही की मांग की थी।उक्त विषय मे पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत बाकलवार एस.डी.ओ.पी.सरदारपुर आशुतोष पटेल व अमझेरा थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह बारीया के आदेश से चोकी प्रभारी रमेश चंद्र डमोर के नेतृत्व एक टीम गठित कि गई ।जिसने लगन व मेहनत से गोपनीय सूचना तंत्र सक्रिय करते हुवे चोरी कि घटना करने वाले एक आरोपी शंकर पिता कालुराम कटारा जाति भील उम्र 20 साल निवासी कुम्हार पाट दसई को थाना लाकर सख्ती से पुछताछ करने पर जिन्होने जुर्म करना स्वीकार किया तथा आऱोपी एक बोरी सोयाबीन व एक मोटर सायकल जप्त किया गया है ।उक्त शिकायत पर थाना अमझेरा पर अपराध क्रमांक 453/2024 दिनांक 11.10.24 धारा 303(2) बीएनएस का दर्ज किया गया एंव प्रकरण कि गंभीरता को देखते हुवे पुलिस अधीक्षक के आदेश से एक टीम गठित कि गई थी जिसने लगन व मेहनत से गोपनीय सूचना तंत्र सक्रिय करते हुवे चोरी कि घटना करने वाले एक आरोपी शंकर पिता कालुराम कटारा जाति भील उम्र 20 साल निवासी कुम्हार पाट दसई को थाना लाकर सख्ती से पुछताछ करने पर जिन्होने जुर्म करना स्वीकार किया तथा आऱोपी एक बोरी सोयाबीन व एक मोटर सायकल जप्त किया गया।आर.508 ईश्वरसिंह भुरिया ,प्रधान आर 186 गुलाबसिंह आर.184 राजु नायक ,आर.428 देवेन्द्र परमार सैनिक 50 रितुराज ,सैनिक 253 बाबुलाल ने आरोपी को गिरफ्तार करने एंव माल मश्रुका जप्त करने मे सराहनीय भुमिका रही है।

प्रधान संपादक

नयन लववंशी

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.