मध्यप्रदेश के धार जिले के दसई क्षेत्र जैसे-जैसे बारिश की खेंच बढ़ रही है, वैसे-वैसे लोगो की चिंताएं बढऩे लगी है। झमाझम बारिश को लेकर इंद्र देवता को मनाने के जतन भी शुरू हो गए है। शनिवार को नगरवासियों एवं ग्राम दसई के ग्रामीणों ने अच्छी बारिश की कामना को लेकर उज्जैयनी मनाई। गांव के बाहर जाकर खेतों, धर्म स्थलों एवं बगीचों में बाग रसोई की। बालिकाओं ने झूला झूला तो बालक क्रिकेट खेलते नजर आए। भगवान को नैवेद्य चढ़ाया। अच्छी बारिश की कामना को लेकर लोगों ने सारा दिन गांव के बाहर ही बिताया। अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में इंद्रदेव को मनाने के जतन शुरू हो गए है।
वही सुबह तो लगता था कि आज कोई बारिश की संभावना नही लग रही थी वही दोपहर तक काले काले बादल मंडराने लगे लगभग एक बजे जोर से बारिश होने लगी ।
भक्तो ने इंद्रदेवता का आभास व्यक्त किया ।

नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002