ब्रेकिंग- सरकारी डाक्टर सुधीर मोदी को लोकायुक्त ने पच्चीस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकडा।
मध्यप्रदेश के धार मे लोकायुक्त पुलिस ने बडी कार्यवाई करते हुए धार के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर. सुधीर मोदी को पच्चीस हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। हॉस्पिटल संचालक की शिकायत पर यह कारवाई की गई है।
धार के प्राइवेट श्री श्याम हॉस्पिटल के प्रबंध संचालक आशीष चौहान ने आरोपी डॉक्टर मोदी पर हॉस्पिटल से जुड़ी शिकायतों को खत्म करने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। चौहान की शिकायत के आधार पर लोकायुक्त इंदौर ने जांच शुरू की और पाया कि शिकायत सही है, लोकायुक्त की एक टीम ने डॉ. मोदी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी डॉ. सुधीर मोदी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। लोकायुक्त की टीम ने डॉ. मोदी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
इस कार्रवाई में डीएसपी अनिरुद्ध वाधिया, इंस्पेक्टर विक्रम चौहान, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक अनिल परमार, शैलेन्द्र वघेल, चेतन परिहार, श्रीकृष्णा अहिरवार शामिल थे।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002