दसई पुलिस की बडी सफलता,दिन पूर्व शातिर चोर अनील चौहान खिलेडी गैंग द्वारा न्यु आदिनाथ ट्रेडर्स दसई के गोडाउन में हुई चोरी का पर्दाफाश, पुलिस द्वारा चोरी गया माल व नकद 3,85,000/- रुपये जप्त व चार आरोप को किया गिरफ्तार…कानवन पुलिस भी मोके पर
मध्यप्रदेश के धार जिले के सरदारपुर तहसील दसई 9 अक्टूबर को अज्ञात चोरो के द्वारा रात्रि को मे न्यू आदीनाथ ट्रेडर्स के गोडाउन से 11 प्याज के बक्सो मे जिनमे 110 किलो प्याज का बीज को चोरो के द्वारा चोरी की शिकायत न्यु आदिनाथ ट्रेडर्स के मालिक राजेश मंडलेचा (गप्पु सेठ) ने आवेदन देकर शिकायत की थी ।मौक पर दसाई पुलिस चौकी प्रभारी जगदीश चंद्र निनामा द्वारा अपनी टीम सहित पहुचे, चोर घटना स्थल से एक लोहे की टामी और तीन साड़ीयों के टुकडे कुछ बाक्स घटना स्थल से जप्त कर जांच प्रारंभ की । उपरोक्त शिकायत पर धार पुलिस अधीक्षक धार मयंक अवस्थी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार पारुल बेलापुरकर के निर्देशन में सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार व् अमझेरा थाना प्रभारी राजू मकवाना व् दसाई पुलिस चौकी प्रभारी जगदीश चंद्र निनामा द्वारा अपनी टीम घटित कर चोरो को पकड़ा गया टीम द्वारा घटना स्थल से एक लोहे की टामी और तीन साड़ीयों के टुकडे जप्त कर घटना स्थल से सायबर टीम द्वारा टेक्नीकल साक्ष्य एकत्र कर पीएसटीएन डाटा उठाया गया । टेक्नीकल साक्ष्यों के आधार पर संदेही जो गरडावद मे कीटनाशक की दुकान संचालित करने वाला अनिल पिता कैलाश चौहान जाति बलाई उम्र 30 साल निवासी ग्राम खिलेडी व यादव कुमार पिता आशाराम प्रजापत निवासी खिलेडी के द्वारा घटना स्थल को पूर्व से रैकी करना व घटना दिनांक के समय आरोपी यादव कुमार प्रजापत चोरी से बचने के लिये घटना से पूर्व भोपाल चले जाना व चोरी होने के बाद वापस अपने घर ग्राम खिलेडी आना तथा अपने साथियों से चोरी गये माल में से अपने हिस्से में आये माल को अनिल से प्राप्त करना पाया गया। आरोपी अनिल पिता कैलाश चौहान जाति भील, यादव कुमार पिता आशाराम प्रजापत जाति , जितेन्द्र पिता वरदीचन्द मालवीय निवासीगण ग्राम खिलेडी व भेरूलाल पिता रामलाल गामड निवासी ग्राम बामन्दा खुर्द को गिरफ्तार कर आरोपीगण से प्रथक-प्रथक पूछताछ कर मेमोरेण्डम लेख कर घटना में प्रयुक्त बलेनो कार क्र. MP09WM4588 व चोरी गया मश्रुका 55 किलो एग्रोस्टार कम्पनी का प्याज का कण व बैचे गये कण के नगदी 1,10,000/- रूपये बरामद किया गया। जबकि आरोपी करण गौसर निवासी टीमरीपाडा दत्तीगाँव का फरार चल रहा है। गिरफ्तारशुदा आरोपीगण से थाने के अन्य अपराधो में पूछताछ की जा रही है।
टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार द्वारा उचित ईनाम की उद्घोषणा की गई है। गिर. आरोपी- (1) अनिल पिता कैलाश चौहान जाति बलाई उम्र 30 साल निवासी ग्राम खिलेडी
(2) यादव कुमार पिता आशाराम प्रजापत जाति कुम्हार उम्र 40 साल निवासी ग्राम खिलेडी (3) जितेन्द्र पिता वर्दीचन्द मालवीय जाति बलाई उम्र 35 साल निवासी ग्राम खिलेडी
(4) भेरूलाल पिता रामलाल गामड जाति भील उम्र 35 साल निवासी ग्राम बामन्दा खुर्द
फरार आरोपी-(5) करण पिता राजेश गौसर निवासी ग्राम टीमरीपाडा दत्तीगाँव थाना राजगढ जिला धार
जप्त मश्रुका- चोरी गया कुल मश्रुका कीमती 3,85,000/- रूपये में से 3,02,500/- रूपये का तथा घटना में प्रयुक्त मारुति सुजूकि बलेनो कार क्र. MP09WM4588 कीमती 5,00,000/- कुल 8,02,500/- रूपये का मश्रुका जप्त किया गया है ।उपरोक्त वारदात मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले
262 मन्नुसिंह भूरिया, प्रआर 34 भारतसिंह बामनिया, आर. 730 मेहरबानसिंह गुर्जर, आर. 403 रमेश, मआर. 1123 मंजू देवदा, सायबर सेल आर. प्रशांत व सैनिक 90 भेरूलाल पाटीदार का विशेष योगदान रहा ।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002