शताब्दी दिवस महापर्व की तैयारी को लेकर दसई नगर में होने वाले विशाल हिन्दूु सम्मेलन को लेकर मंकर संक्राति के पावन अवसर पर बस स्टैंड पर कार्यालय का शुभारंभ
देश मे शताब्दी दिवस महापर्व की तैयारी देश के छोटे गांव से लेकर महानगरो मे जोरो पर है ,इस महापर्व को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर सनातनी ने कमर कस ली है इसी कडी मे मध्यप्रदेश के धार जिले के दसई मे मे भी सनातनी ने होने वाले विशाल हिन्दूु सम्मेलन को लेकर मंकर संक्राति के पावन अवसर पर बुधवार को कार्यालय का शुभारंभ भारत माता की पूजन कर किया गया । भारत माता का पूजन सकल समाज के कैलाश शामभानेज, सुभाष मंडलेचा ,विक्रमसिह बारोड ,अजय बामनिया भरतलाल पाटीदार ने किया । कार्यक्रम के प्रारम्भ में सुरेश पाटीदार द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र पाटीदार ने किया । इस अवसर पर ओंकारलाल वकील, दिनेश पाटीदार, कंवरलाल हिरातेजावाला,सुरेश भूत
, दिलीपसिह रघुवंशी, अनिल पाटीदार, भरत धराड, विष्णु पाटील,सुरेश पाटीदार,दिनेश पटेल, नरेन्द्र पंवार ,पुखराज काशीकोदी, बगदीराम फुलकर,उकारलाल पाटीदार,नारायण मुकाति, नाथूलाल खडीवाले,पवन धन्नाजीवाले,बाबूलाल चावडा, गोपाल हामड ,भरत पाटीदार, प्रतिक राठौर,मनोज भग्गापीथा, सहित अनेक समाज के लोग उपस्थि थे । वही 16 जनवरी को कार्यक्रम स्थल पर ध्वज स्थापना का कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा । कार्यालय में बैठक के दौरान हर हिन्दू के घर-घर हिन्दू सम्मेलन को लेकर पिले चावल देकर निमंत्रण दिया जावेगा । इसमें समस्त नगर के संगठनों सकल हिंदू समाज के सभी जनों से निवेदन है कि हिंदू उत्सव आयोजन में पधार कर सहयोग प्रदान करें विराट हिंदू सम्मेलन को सफल बनाएं।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261646002