आसाराम बापू मेरे राम… ये क्या बोल गए प्रेमानंद महाराज,राम ओर कृष्ण भगवान से कर दी तुलना..विडिओ जमकर वाइरल

0


प्रेमानंद महाराज सोशल मीडिया पर आजकल छाए रहते हैं. रील्स स्क्रॉल करने पर खुद-ब-खुद उनका वीडियो सामने आ जाता है. अब उनका आसाराम को लेकर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे
प्रेमानंद जी महाराज ये एक ऐसा नाम है, जो देश क्या विदेश में भी किसी पहचान का मोहताज नहीं है. देश-दुनिया से लोग वृंदावन के फेमस संत से मिलने पहुंचते हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर आजकल छाए रहते हैं. हर कोई उनके ज्ञान को अपने जीवन में उतारने की कोशिश करता है. मुस्लिम हो या हिंदू हर शख्स उन्हें दिल से मानता है. वे अपने सत्संग के माध्यम से लोगों को सांसारिक और आध्यात्मिक जीवन का ज्ञान देते हैं. अक्सर, प्रेमानंद महाराज से सत्संग के बाद श्रद्धालु अपनी तमाम तरह की समस्याओं को लेकर सवाल पूछते हैं, जिसका संत बहुत सहज तरीके से उत्तर देते हैं. इसी बीच, उनसे एक ऐसा भक्त मिलने पहुंचा, जो आसाराम बापू को अपना गुरु मानता था. उसने संत प्रेमानंद से कहा कि आसाराम बापू के जेल जाने के बाद मेरी श्रद्धा पर आघात पहुंचा है. इस पर प्रेमानंद महाराज ने जो जवाब दिया उसे सुनकर हर कोई दंग रह गया. ओर कई लोगो की आंखे खोल दी ।

वह विडिओ इस समय सोशल साइट्स पर जमकर वाइरल हो रही है ,उन्होने आसाराम बापु के भक्त को जवाब देते कहा कि
आसाराम बापू मेरे राम… ये क्या बोल गए प्रेमानंद महाराज, कृष्ण भगवान से कर दी तुलना!
इस विडिओ सेंड सनातनी लोगो के ह्दय मे संतो के प्रति जो जो पाश्चात्य संस्कृति ने षड्यंत्र रचकर बदनाम करने का प्रयास किया था उस षड्यंत्र के बादल छूटने लगे है ,ओर श्रद्धा के नये बीज अंकुरित होने लगे है

प्रधान संपादक

नयन लववंशी

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.