मध्धामध्यप्र के धार पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी एंव वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा सम्पत्ति सबंधी अपराधो ( लुट, डकैती, चोरी, वाहन चोरी ) में पतारसी हेतु लगातार निर्देशित किया गया है।
उपरोक्त आदेश का पालन करते हुए धार जिले के थाना अमझेरा क्षैत्रान्तर्गत घटना दिनांक 18.10.2025 से 19.10.2025 के मध्यरात्री में फरियादी अशरफ पिता मुन्नु खान उम्र 50 साल निवासी भोई मोहल्ला, अमझेरा की MARUTI OMNI8STE3 क्रमांक MP09V9591 वर्ष 2006 मडल सफेद कलर की कोई अज्ञात व्यक्ति गया था।
चुराकर ले
फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना अमझेरा पर प्रकरण दर्ज किया गया व चोरी कि घटना को गंभीरता से लेते हुवे विवेचना कि गई एंव मुखबीर सक्रिय किये गये थे। दिनांक 23.10.2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि उक्त प्रकरण का मारुती वैन चोरी का आरोपी तेजाजी मंदिर के पास खड़ा है। सूचना पर तत्काल पुलिस कि टीम तेजाजी मंदिर के पास अमझेरा पहुँची व घेराबंदी कर पुछताछ की जिसने बताया की घटना दिनांक को मैने MARUTI OMNI8STE3 क्रमांक MP09V9591 को सरकारी अस्पताल परिसर से चुराया था जिसे मैने भेरुघाट के जंगल में छुपाकर रखना एवं घटना को अंजाम देना बताया है आरोपी से उक्त अपराध मे चोरी MARUTI OMNI8STE3 क्रमांक MP09V9591 जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के कुशल मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धारपारुल बेलापुरकर एंव एस.डी.ओ.पी. विश्वदीप सिंह परिहार के निर्देशन मे थाना प्रभारी अमझेरा निरीक्षक राजु मकवाना के नेतृत्व में उनकी टीम उनि दिलीप खाण्डे, सउनि भुरसिंह बघेल, सउनि कमलेश्वर तिवारी, प्र. आर. 433 नन्दकिशोर मारु, प्र. आर. 413 सोभाराम कन्नोज, आर. 711 राजेन्द्र पवार, आर.619 राहुल चौहान, आर. 639 प्रवीण गौरे, आर. 487 करण कोशल की आरोपी को गिरफ्तार करने व MARUTI OMNI8STE3 क्रमांक MP09V9591 जप्त करने मे सराहनीय भुमिका रही है ।
जप्त मारती ओमनी 8STE3 कार क्रमांक MP09V9591 किमती करीबन 100000/- रुपये आकी गई ।
कचरु पिता गोपाल परमार जाति दर्जी उम्र 26 साल निवासी तेजाजी मंदिर के पास अमझेरा जिला धार को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया ।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002
प्रधान संपादक | Nayanrathore844@gmail.com