दसई लव जेहाद मामला को लेकर अमझेरा हिंदु समाज व संगठन ने थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर शीघ्र गिरफ्तार की माग कर प्रदेश मे शिवराज सिंह चौहान से लव जेहाद कानुन लागु करने की मांग की।
धार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आये दिन लव जेहाद के मामले हिजाफा हुआ है अभी हाल ही मे सरदारपुर तहसील के दसई नगर में लव जिहाद का एक प्रकरण सामने आया है जिसमें एक बालिका को बदनावर तहसील के कडोद कला निवासी मुस्लिम युवक शाहरुख खा पिता छीतु खाँ जो शादीशुदा व दो बच्चे का बाप होते हुए दसई निवासी द्वारा अपना नाम बदलकर षडयंत्र पूर्वक दसई नगर की गरीब मजदूर की बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है दिनांक 11 दिसम्बर 2020 से लापता बालिका के विषय में अभी तक कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
इसी मुद्दे को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम अमझेरा नगर ग्रामीण व सामाजिक संगठनों ने थाना प्रभारी मीणा को ज्ञापन सोप कर आक्रोश जाहिर किया वही आरोपी की शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही की मांग की ।
वही मध्यप्रदेश सरकार से लव जेहाद कानुन लागु करने की मांग की।
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002