आचार्यश्री परम पूज्य नवरत्न सुरीश्वरजी महाराज सहाबजी के शिष्य परम पूज्य आचार्यश्री विश्वरत्नसूरीजी महाराज सहाब ने इंदौर मै चल रहे अपने चातुर्मास के दौरान मालवा महासंघ के पत्रकार प्रकोष्ठ का गठन करने का निर्णय लिया,जिसमे संतो पर हो रहे आघात,दुष्प्रचार सहित मुख्य उद्देश्य पर कार्य करेंगे।

0

आचार्यश्री परम पूज्य नवरत्न सुरीश्वरजी महाराज सहाबजी के शिष्य परम पूज्य आचार्यश्री विश्वरत्नसूरीजी महाराज सहाब ने इंदौर मै चल रहे अपने चातुर्मास के दौरान मालवा महासंघ के पत्रकार प्रकोष्ठ का गठन करने का निर्णय लिया।पत्रकार प्रकोष्ठ के गठन का मुख्य उद्देश्य संपूर्ण जैन समाज को एक मंच पर लाना, समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े समाज जन को आर्थिक और सामाजिक सहायता प्रधान करना, जैन समाज के धरोहर जैसे जैन तीर्थ, जैन ग्रंथ, जैन समाज के साधु संत की रक्षा करना है , जैन साधु संत पर हो रहे अघात, गलत आरोप को दूर करना है।पत्रकार प्रकोष्ठ गठन के पश्चात आचार्यश्री और मालवा महासंघ के पदाधिकारी ने सर्वसम्मति से श्री दीपकजी दुग्गड (इंदौर) को प्रदेश का संयोजक नियुक्त किया। दीपकजी दुग्गड ने आचार्यश्री और मालवा महासंघ के पदाधिकारी की सहमति से संपूर्ण मध्य प्रदेश की कार्यकारणी गठित करी, जिसमे प्रदेश पदाधिकारी और 12 जिले के संयोजक की नियुक्ति की गई एवं प्रदेश के 525 जैन पत्रकार को सदस्य के रूप में जोड़ा गया। प्रकोष्ठ के गठन के पश्चात आचार्य श्री ने संपूर्ण मध्य प्रदेश के जैन पत्रकार का विशाल महासम्मेलन की भावना व्यक्त करी। जिसके फल स्वरूप निर्णय लिया गया कि 18 अगस्त 2025 सोमवार को नरसिंह वाटिका एरोड्रम रोड इंदौर पर जैन पत्रकार का विशाल महासम्मेलन किया जाएगाइस महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए दीपकजी दुग्गड (इंदौर )ने अपनी टीम बनाई , जिसमें प्रवीण मंडलेचा (दसई) प्रदेश मीडिया सचिव, दिलीप दर्डा (बखतगढ़) प्रदेश सलाकार सचिव को सम्मिलित किया गया। इस टीम ने प्रदेश भ्रमण कर पत्रकार महा सम्मेलन मै आमंत्रण देने का निर्णय लिया । टीम ने अपने प्रथम चरण में बदनावर ,रतलाम ,जावरा, दलोदा, मंदसौर ,नीमच ,नागेश्वर पार्श्वनाथ ,बड़ोद ,आगर मालवा, शाजापुर, मक्सी ,देवास ,आदि का भ्रमण कर जैन पत्रकार से सौजन्य भेंट करी । पत्रकार प्रकोष्ठ के गठन का मुख्य उद्देश्य बताया और पत्रकार महा सम्मेलन का निमंत्रण दिया।टीम ने द्वितीय चरण में दसाई,बरमंडल, लाबरिया, पेटलावद, थांदला, झाबुआ, झाबुआ में श्री प्रकाशजी राका से मुलाकात करी, यहां से राजगढ़ अमीझरा पार्श्वनाथ , अमीझरा पार्श्वनाथ मंदिर के ट्रस्टी श्री वीरेंद्रजी जैन, श्री राजेशजी डगवाले, राजेशजी जैन( अमझेरा ), विशाल जैन (अमझेरा) से मुलाकात की ,ट्रस्ट मंडल द्वारा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी दीपकजी दुग्गड और टीम का स्वागत किया किया गया,इसके पश्चात मनावर कुक्षी में श्री रमेशजी धारीवाल श्री देवेंद्रजी जैन, मोनेशजी जैन से मुलाकात की ।तत्पश्चात निसरपुर में श्री महावीर जी जैन कसरावद, मंडलेश्वर ,सनावद, बड़वाह आदि जगह ब्राह्मण कर जैन पत्रकार को महासम्मेलन में आने का निमंत्रण एवं जैन मालवा महासंघ पत्रकार प्रकोष्ठ के गठन का उद्देश्य बताया।

प्रधान संपादक

नयन लववंशी

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.