मालवा भूषण आचार्य श्री नवरत्न सागर श्रीजी महाराज साहब के कृपा पात्र आचार्य श्री विश्वरत्नसुरी महाराज साहब के दसई बेंड बाजे से भव्य स्वागत।
ईश्वर जो भी करता है वह सब मानव जीवन के लिए शुभ होता कभी-कभी मानव जीवन में छोटी-मोटी दुर्घटना हो जाती है जिससे जिसे मनुष्य विचलित हो जाता है एवं ईश्वर के निर्णय पर को शंका करता है ,लेकिन छोटी-मोटी दुर्घटना भविष्य में जाकर शुभ संकेत देकर जाती है। मनुष्य को कभी भी धर्म , ईश्वर, गुरु पर अविश्वास नहीं करना चाहिए ।
उक्त विचार मालवा भूषण आचार्य श्री नवरत्न सागर श्रीजी महाराज साहब के कृपा पात्र आचार्य श्री विश्वरत्नसुरी महाराज साहब के शनिवार शाम दसई आगमन पर दिए।
आचार्य श्री विश्वरत्न महाराज साहब शनिवार सुबह अमीजरा जैन तीर्थ मै विराजमान थे ।
दसई श्री संघ के प्रवीण जैन, पिंकेश मंडलेचा , कमल राठौर, मंगल मेहता, दिलीप मंडलेचा , सिद्धार्थ नाहर आदि के विशेष आग्रह पर शाम मुनिगन सहित दसई पधारे ।
दसई में संपूर्ण जैन श्री संघ ने आचार्य श्री का ढोल बाजे से स्वागत किया ।
इस अवसर पर आचार्य श्री की अगवानी पर इंदौर से वरिष्ठ पत्रकार श्री दीपकजी दुग्गड, उज्जैन से राजेश जीजैन डग वाले, अमीजरा से विशाल जैन , खिलाड़ी से राकेश जैन, बिड़वाल श्री संघ , कड़ोद श्री संघ उपस्थित रहे
कड़ोड़ के हिंदू समाज के कुछ इस लोगों ने हिंदू संगठन के कार्यक्रम में आचार्य को आमंत्रित किया, आचार्य श्री ने सभी को धर्मलाभ दिया जो मंगल कामना के लिए मांगलिक सुनाई ।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
धार मप्र
6261746002