अमझेरा पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले दो अज्ञात आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज गया ।

0

अमझेरा थाना प्रभारी राजु मकवाना ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि घटना दिनांक 17.12.2025 को शाम करीब 07/30 बजे फरियादी दुर्गेश पिता मुरारी जाति गौड और उसके साथी अजीत कुमार,सतीश कुमार सभी निवासी यान सिलपनी थाना धुमा जिला सिवनी हाल मुकाम मेस्को डेम गिट्टी खदान ग्राम अमझेरा के डेम के पास बैठकर मोबाईल चला रहे थे कि निले रंग के ट्रेक्टर पर बैठकर दो अज्ञात व्यक्ति आए और तीनो को बोले की तुम यहाँ पर मोबाईल फोन क्यो चला रहे हो कहकर माँ बहन की नंगी नंगी गालिया देकर जान से मारने की नियत से दोनो अज्ञात व्यक्तियो ने अजितकुमार एवं सतिशकुमार को सिर मे पत्थर से मारकर चोंट पहुंचाई व जान से मारने की धमकी दी जिस पर से फरियादी दुर्गेश कुमार की रिपोर्ट पर थाना अमझेरा पर अप.क्र.382/2025 धारा 109,115(2),296,351(3),3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धार मयंक अवस्थी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार विजय डावर एवं एसडीओपी सरदारपुर विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक राजु मकवाना के नेतृत्व मे अज्ञात आरोपियो की तलाशी कर शिघ्र गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम गठित की गई ।
इसी तारतम्य मे थाना प्रभारी अमझेरा के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया एवं घटनास्थल के आसपास एवं मुख्य मार्गो पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए व थाना क्षेत्र के आसपास के ईलाको मे निले रंग के ट्रेक्ट्रर की तलाश करते मुखबीर की सूचना पर संदेही 1.सुभाष पिता मानसिंह वास्केल जाति भिलाला एवं उसके साथी 2. दिलिप पिता बनसिंह बघेल जाति भिलाला दोनो निवासियान ग्राम मुवाड को अभिरक्षा मे लेकर कठोरता से पुछताछ की गई जो दोनो ने जान से मारने की नियत से पत्थर से मारपीट कर चोंट पहुँचाना स्वीकार किया । दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जो माननीय न्यायालय सरदारपुर पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक राजु मकवाना,उनि नरबद सिंह ठाकुर, प्र.आर.489 दिनेश की विशेष भुमिका रही ।

प्रधान संपादक

नयन लववंशी

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.