धार ब्रेकिंग-खरगोन में पदस्‍थ थाना प्रभारी करण सिंह रावत का शव मोहन टॉकिज के पास होटल शिवानी मे संदिग्‍ध अवस्था मे मिला,मयंक अवस्‍थी भी घटनास्‍थल पर पहुंचे,उर्स में ड्यूटी करने धार आए थे।

0

मध्यप्रदेश धार शहर मे उस समय जब हडकंप मच गई जब मोहन टॉकिज स्‍थ‍ित शिवानी होटल में खरगोन जिले में पदस्‍थ थाना प्रभारी करण सिंह रावत का शव संदिग्‍ध अवस्‍था में मिला, होटल कर्मचारियों की सूचना पर कमरे के ताले तोड़ा गया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने भी बारिकी से जांच की। पुलिस ने शव को बाहर निकाला कर पोस्‍टमार्टम के लिए भोज अस्‍पताल भिजवाया गया है, साथ ही उनके परि‍जनों को सूचना की गई है। थाना प्रभारी के शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्‍थी भी घटनास्‍थल पर पहुंचे।

पुलिस ने बताया कि उर्स में लगी थी ड्यूटी लगी थी थाना प्रभारी करण सिंह रावत खरगोन जिले में पदस्‍थ थे, उनकी ड्यूटी धार उर्स में लगाई गई थी, ड्यूटी खत्‍म होने के बाद वें मोहन टॉकिज स्थित शिवानी होटल में चले गए थे, शुक्रवार को दाेपहर तक उन्‍होंनें दरवाजा नही खोला तो होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची टीम ने दरवाजा तोड़ा तो करण सिंह रावत का शव अचेत अवस्‍था में पड़ा था। पुलिस जवानों ने इसकी सूचना वरिष्‍ठ अधिकारियों को दी, मौके पर एफएसएफ की टीम को बुलवाया गया, टीम ने बारिकी से पूरे कमरे की जांच की, जिसके बाद शव को पोस्‍टमार्टम के लिए जिला अस्‍पताल भ‍िजवाया गया। पुलिस ने करण सिंह रावत के परिजनों को भी सूचना दी है, परिजनों के आने के बाद उनका पोस्‍टमार्टम किया जाएगा।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जानकारी में यह भी सामने आया है कि टीआई करण सिंह रावत किसी बीमारी का इलाज करा रहे थे, हालांकि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। फिलहाल कोतवाली पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल जांच के बाद ही मौत की असल वजह स्पष्ट हो पाएगी।कोतवाली थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान ने बताया कि खरगोन से उर्स में ड्यूटी करने थाना प्रभारी करण सिंह रावत आए थे, सुबह करीब 12 बजें सूचना प्राप्‍त हुई थी कि उनकी डैडबॉडी मिली है, मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

प्रधान संपादक

नयन लववंशी

6261646002

Leave A Reply

Your email address will not be published.