दुर्लभ धाकड़ व त्रिलोक डोडिया को सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग का प्रदेश महासचिव नियुक्त हुए वही दुर्लभ धाकड को अलीराजपुर ,व त्रिलोक डोडीया को उज्जैन प्रभारी बनाया।
मध्यप्रदेश के प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश व
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की अनुशंसा पर सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष चंचलेश व्यास द्वारा मध्यप्रदेश के धार जिले के ददनावर से दुर्लभ धाकड व धार से त्रिलोक जी डोडिया को सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग का प्रदेश महासचिव नियुक्त किए
वही दोहरी जिम्मेदारी देते हुए दुर्लभ धाकड को अलीराजपुर प्रभारी, त्रिलोक को उज्जैन प्रभारी नियुक्त किये जाने पर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओ मे बडी खुशी का माहौल है वही कार्यकर्ताओ की माने तो इन दोनो की पदोन्नती से क्षेत्र मे आने वाले समय मे कांग्रेस ओर मजबूती से उभर कर आयेगी आशा है कि आपके नेतृत्व, ऊर्जा और समर्पण से कांग्रेस के मीडिया और आईटी संगठन को नई मजबूती मिलेगी
और आप कांग्रेस की विचारधारा को डिजिटल माध्यमों से जन-जन तक पहुँचाने में
महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
इसी को लेकर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दौर जारी है ।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002