राष्ट्रीय स्वयंसेवक खण्ड अमझेरा अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 16नवंबर को युवा संगम कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रेस वार्ता।

0


राष्ट्रीय स्वयंसेवक खण्ड अमझेरा अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर 16 नवंबर 2025 को अमझेरा पुलिस थाने के पीछे युवा संगम कार्यक्रम सम्पन्न होना है , उक्त युवासंगम सफलता पूर्वक सम्पन्न हो इसे हेतू संघ द्वारा अमझेरा खण्ड के अंतर्गत 100 ग्रामीण बैठकों का लक्ष्य लिया है जिसमें बैठके होना प्रारंभ हो गई है अमझेरा खण्ड के अंतर्गत 181 ग्राम आते हैं प्रत्येक ग्राम से 25 युवाओं को अपेक्षित किया गया है उक्त युवा संगम का उद्देश्य है कि राष्ट्र विकास के हर क्षेत्र में युवाओं की क्या भूमिका होनी चाहिए किस प्रकार वे अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं इसे हेतू संगम में एक घंटे का शारीरिक प्रधान कार्यक्रम होंगे जिसमें शाखा के खेल होंगे उसके पश्चात बौद्धिक सत्र आयोजित होंगे जिसमें प्रांत सह कार्यवाहक जी श्री रघुवीर सिंह जी सिसोदिया का मार्गदर्शन प्राप्त होगा,उसके पश्चात सरस्वती शिशु मंदिर अमझेरा में भोजन हो कर युवासंगम का समापन होगा ।

उक्त जानकारी अमझेरा खण्ड के माननीय खण्ड संघ पालक धर्मेन्द्र जी पाटीदार द्वारा रॉयल एकेडमी विद्यालय में एक पत्रकार वार्ता में दी गई

प्रधान संपादक

नयन लववंशी

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.