शासकीय उचित मूल्य की दुकान टांडाखेड़ा मेहगांव संचालन पर गरीबो के राशन पर डाका डाला,लगभग 100 क्विंटल कालाबाजारी का आरोप,ग्रामीणजन एंव जनपत सदस्य प्रतिनिधि भेरूलाल निनामा पहुचे एसडीएम कार्यालय,लिखित शिकायत के बाद तत्काल जांच के निर्देश।
एक और जहां मध्य प्रदेश के मुखिया डां.मोहन यादव आदिवासी एंव गरीबों जनता के अधिकार की बातें करती हैं और उनके अच्छे जीवन यापन के लिए अरबो रुपये की नित नई योजना को लागू करती हैं परंतु धरातल पर आजकल भी हितग्राही ठगे सा महसूस कर रहे है ,वहीं कुछ चुनिंदा अफसर एंव कर्मचारी सरकार की सारी नीति रीति ओर योजनाओं को काला बाजारी की भेंट चढ़ाकर सभी योजनाओं पर पानी फेरते हुए नजर आते हैं।
मामला मध्यप्रदेश के धार जिले सरदारपुर तहसील के टांडाखेड़ा मेंहगांव पंचायत का है जहां पर ग्रामीणजनों ने सरदारपुर अनुविभागीय अधिकारी महोदय राजस्व के कार्यालय में पहुंचकर शिकायत पत्र सौपकर आरोप लगाया है कि आदिम जाति सेवा सहकारिता मर्या. जोलाना के अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान टांडाखेड़ा मेहगांव में संचालित होती है जिसमें लगभग 107 बीपीएल और एपीएल राशन कार्ड धारी के नाम से माह जून जुलाई एवं अगस्त का राशन निकालकर प्रबंधक बलराम मारू एवं तत्कालीन वितरक रमेश भूरिया एवं श्यामलाल मकवाना द्वारा लगभग 100 क्विंटल राशन की कालाबाजारी की शिकायत की गई एवं गरीबों के हक अधिकार पर डाका डाला गया ग्रामीणों ने बताया कि 8-10 दिन पहले जब हम राशन के लिए उचित मूल्य की दुकान पर गए तो वितरक द्वारा हमें राशन खत्म हो गया बताया गया ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरदारपुर आशा परमार से उक्त की गई काला बाजारी के खिलाफ उचित जांच एवं दंडात्मक कार्रवाई की मांग की गई है! वही आशा परमार ने कहा कि सरकार की योजनाओं में गड़बड़ी करने वाले एंव आम जनता के साथ गलत करने वालो के खिलाफ सख्त दण्डत्मक कार्यवाही की जावेगी!
अब देखना होगा कि मेडम गरीबो के साथ न्याय कर पायेगीं या आवेदन हर बार की तरह रद्दी हो जायेगा।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002